Thursday, 18 October 2012


Jan Lokpal and Corruption Free India : Agitation  to be launched in
January 2013 From Gandhi Maidan, Patna (Bihar) in January 2013

The preparations to launch a nation-wide movement for Jan Lokpal and Corruption Free India are at finishing stage, organizing the karykartas all over India is an important task at this juncture which is being achieved using latest information technology tools. Preparations are going ahead at a great pace and with enthusiasm.
Ever-increasing corruption is a great concern for our country men. In addition, price rise (which is, in a way, an offshoot of corruption) has made it very difficult for the common man to survive.     
The year 2011 was a landmark year which witnessed two outsized sessions of anti-graft movement. In the month of April and August this year, for agitations held at Jantar-Mantar and Ram Leela Maidan respectively; people gathered in phenomenal numbers and also turned out in large numbers on the streets. Post independence, this proved to be a unique movement against corruption which achieved a significant mass awakening throughout the country. However, irrespective of people’s response to the movement, effective Jan Lokpal still remains a dream to come true due to the ill intentions of the central government.
Although the parliament failed to enact stringent law against corruption; our movement against corruption has awakened all citizens across the country. At Ralegan Siddhi, we are receiving letters from all over India wherein thousands of youth are expressing their strong will to actively participate in the movement, offering to dedicate their lives for the cause. In additions, many retired IAS, IPS, IRS, Military Officers and high profile people have also expressed their willingness to join the movement.
I am thoroughly overwhelmed to experience such a response from my fellow Indians! These days, while many important movements in this country are suffering from lack of karykartas, this movement is getting an over-sized, self-instigated response from people in terms of number of such karykartas. I do not know whether it is merely a consequence or it is God’s own determination to take up this work ahead. In view of this response, we have considered it important to make use of modern information technology to ensure a better connectivity.  Through this technology support and networking, we will be able to communicate unto the village level grass root swayamsevaks (volunteers) of this movement. We will take up this movement ahead with a better organization of people.
I am sure, in India, revolution is round the corner. Experience of last 65 years of Indian Independence shows that not the political force; but the people’s force brings revolution. People’s control on political force is a prerequisite for bringing up the change.
The nation has waken-up now; so also the youth. The government is not afraid of people coming to streets when the elections are not ahead, but yes, with a fear of losing power, it gets afraid of people coming on streets when elections are ahead, round the corner.
The pressure of people’s movement on governing forces is most important aspect and electing good candidates to represent people is important too. To ensure that people elect only good character candidates, we will have to create awareness to such extent where people themselves are determined to do so. The voters of entire country will have to take adored bharat mata’s oath and decide firmly not to succumb to direct-indirect inducements offered by corrupt candidates, not to consider caste and creed, and elect only good character people to represent them. Starting from January 2013 till the general elections of the year 2014, we will work hard to build such awareness in this regard in the wake of which the government will be forced to take effective steps for public causes such as Jan lokpal, Right to Reject, Right to Recall, Powers to Gram- Sabhas, people’s Right to Service, Citizen’s Charter, Lokayuktas at States, etc. We will have to work hard for Peoples Organisation and Peoples Education for which the volunteers all over the country are ready now.  
For some time, the movement was held back due to my eye surgery, however, now I am in a cherishing health and have got back to planning and spearheading of the movement with my colleagues. We have decided that I will start rallying the country from January 2013. The re-organized movement will begin from Gandhi Maidan in Patna, Bihar, the same place from where loknayak Shri Jayprakash Narayan-ji had started his historic movement. We will travel across India and will form organization to fight against corruption.
In order to spread this movement across the country, it is important to use modern  information technology techniques for better communication.   I had held a meeting with a group of around ten IT experts on the 14th of this month at Ralegan Siddhi. We discussed ways in which the internet, website, social websites, blogs, SMS and such other currently prevalent / popular means of communication could be utilized to snowball this movement. These experts assured me that they will continue to dedicate themselves to this movement always.
In about week’s time, we will facilitate online registration for people wanting to be a part of this movement. People/volunteers who wish to associate themselves to this movement can contact us on the address and email address provided at the end of this blog.
There is distress among our people regarding corruption, inflation, issues of farmers and workers, more so about education, health, and environment along with exploitation of natural resources as well as humanity. In this scenario, the struggle to bring a change is long-lasting, challenging and difficult, however I completely believe that we can bring about this change by joining hands and creating awareness about this common cause and make this movement a huge success.


(K.B. alias Anna Hazare)
Ralegansiddhi (Maharashtra)

18th October 2012

Contact No. 02488 240401, 240010.
Address : Ralegansiddhi, Tal - Parner, Dist - Ahmednagar, PIN - 414302. 



जन लोकपाल एवं भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये लडाई
जनवरी २०१३ में बिहार के गांधी मैदान (पटना) से शुरू होगी

समुचे देश को सम्मिलीत कर भ्रष्टाचार-मुक्त भारत एवं जन लोकपाल की लडाई शुरू करने की तैय्यारीया अंतिम चरण में है& देशभर में लोगोंको इकठ्ठा करना इस लडाई का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है& जिसे साध्य करने हेतू आधुनिक सूचना तंत्रज्ञान का इस्तेमाल करना शुरू हुआ है& आंदोलन की तैय्यारिया अब बडे जोर एवं उत्साह के साथ शुरू हुई है& 

देशमे लगातार बढतें भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी का रोज-मर्रा का जीना मुश्कील हो रहा है& इसके साथ ही बढती महंगाई (जिसका सबसे महत्वपूर्ण कारण भ्रष्टाचार ही है&) ने आम आदमी को पुरी तरहसे परेशान कर रख्खा है&

पुरे देश को अवगत है की वर्ष २०११ के एप्रिल माह में जंतरमंतर पर हुआ आंदोलन एवं उसके बाद ऑगस्ट माह में हुये रामलीला मैदान आंदोलन के दौरान देश के करोडो लोग रस्ते पर उतर आये और आंदोलन ने विशाल रूप धारण किया& स्वाधीनता के ६५ साल बाद जो अभूतपूर्व आंदोलन देशवासिंयोंने किया उससे भ्रष्टाचार के विरोध में विशाल जन-जागरण हुवा, जो अन्यथा करोडों रुपये खर्च करनेसे भी शायद संभव नही था& जन लोकपाल कानून एवं भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण को लेकर सरकार की नियत साफ न होने के कारण एवं जन लोकपाल कानून बनाने की सरकार की मंशा नही होने के कारण अबतक कानून नही बन पाया&

कानून नही बन पाया, आपितु; देश के शहर एवं गावोंको इस आंदोलन ने पुरी तऱह सें जगाया  जरूर है& देशके हर राज्य के हर जिले एवं हर तालुके सें कईं हजार युवा कार्यकर्तांओ ने राळेगणसिद्धि पत्र भेज यह इच्छा जताई की वो इस आंदोलनसें जुडना चाहते है& एवं अपना जीवन इस कार्य मे समर्पित करना चाहते है& साथ ही साथ सेंकडो सेवानिवृत् आयएएस, आयपीएस, मिलिटरी ऑफिसर्स और अन्य उच्चतम अधिकारीओं ने हमे पत्र लिख आंदोलन सें उनको जोडने की उनकी इच्छा जताई है& 

लोगोंके इस प्रतिसाद सें मै भाव-विभोर हुं, जानता नहीं की यह अपने आप मे महज एक संयोग है या स्वयं ईश्वर की ही इच्छा है की यह कार्य अब कामयाब हो जाए& इन दिनो जहां एक तरफ देश मे आंदोलानोंको कार्यकर्ताओं की खोज करनी पड रही है, वहीं दुसरी तरफ इस आंदोलन मे शामिल होने के लिये लोग स्वयं-प्रेरणा सें तैयार हो रहे है& देश मे परिवर्तन लाने की दृष्टीसे यह बेहद महत्वपूर्ण है& और हमने इस स्थिती के मद्देनजर यह आवश्यक समझा की आधुनिक सूचना तंत्रज्ञान का उपयोग कर इन सभी कार्यकर्ताओं के साथ देश मे करोडों कार्यकर्ताओं को भी आंदोलन सें जोडा जा सकता है& कई हजार कार्यकर्ताओं की संख्या एक ही वर्ष में एक करोड तक पहुंच सकती है& इस प्राद्यौगिकी (तंत्रज्ञान) आधार सें हम राज्य-स्तरीय, जिला-स्तरीय, तालुका-स्तरीय, गाव-स्तरीय कार्यकर्ताओं का नेटवर्किंग कर उनसे आवश्यकता के अनुरूप जब चाहे चर्चा एवं विचार-विमर्श कर सकते हैप्रभावी जन संघटन के निर्माण सें सरकार का बंद मुंह खोला जा सकता है& मुझे अनुभव हो रहा है की देश मे परिवर्तन का समय समीप आ चुका है&   
    
स्वाधीनता के ६५ सालोंका अनुभव ज्यादातर यही दर्शांता है की राजशक्ती नहीं, जनशक्ती ही देश के परिवर्तन को संभव बनायेगी& राजशक्ती पर जनशक्ती का अंकुश (नियंत्रण) जब तक निर्माण नही होगा तब तक परिवर्तन संभव नही है&

आज देश जाग गया है, देश का युवक जाग गया है, जनता जाग गई है& सरकार अगर किसी बात सें डरती है& तो वह डर है सत्ता सें बाहर होने का डर! चुनाव ना होने के समय लोग रस्ते पर उतरते है तो सरकार डरती नही, हां चुनाव के नजदीक सत्ता का परिवर्तन करने लोग रस्ते पर आते है तो सरकार जरूर डरेगी&

जनशक्ती का राजशक्ती पर दबाव होने के साथ ही संसद मे चरित्रवान लोगोंका जाना जरुरी है& इसे साध्य करने हेतू लोगोंको संकल्पबद्ध करना होगा& पुरे देशके मतदाताओं को भारत माता की शपथ लेकर प्रतिज्ञा करनी होगी की वे किसी प्रलोभन को लेकर वोटिंग नही करेंगे एवं जाति-धर्म-वंश-पैसा इन को नजरअंदाज कर केवल चरित्रवान लोगों को ही चुनाव मे विजयी बनाये& २०१४ मे होनेवाले आम चुनावों तक हम देशभर में जन-जागरण करेंगे जिसके चलते सरकारको जन लोकपाल के साथ साथ राईट टू रिजेक्ट, राईट टू रिकॉल, ग्रामसभा को अधिकार, दफ्तर दिरंगाई कानून, सिटीझन्स चार्टर, राज्योंमे लोकायुक्त जैसे जनहितैषी मामलों मे सही फैसले लेनेही होंगे& जन-संघठन एवं जन-शिक्षण के लिये आनेवाले दिनों कडी मेहनत करनी पडेगी जिसके लिये देशभर के कार्यकर्ता तैय्यार रहे&

मेरी आंख के ऑपरेशन के कारण पुरे देशभर जन जागरण मुहीम शुरू करनेमे देर हुई& अब मै एकदम अच्छे स्वास्थ्य मे मुहीम की योजना बनाने में मेरे सभी साथीयोंके साथ पुरी तरह सें जुट गया हूँ& अब हमने तय किया है की जानेवारी २०१३ सें मै पुरे देश भर घुमना शुरू करूंगा, आंदोलन की शुरुवात करूंगा& इस आंदोलन की शुरुवात गांधी मैदान, पटना (बिहार) सें शुरू होगी; ठीक वहीं से, जहांसे लोकनायक जयप्रकाश नारायणजी ने अपने आंदोलन की शुरुवात की थी& मै और मेरे साथी देशके विभिन्न राज्योमे जायेंगे एवं दिल्ली सें लेकर देश के हर गाँव मे भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने के लिये संघठन बनायेंगे&

इस आंदोलन को पुरे देश मे फैलाने हेतू सूचना प्राद्यौगिकी के इस्तेमाल की योजना बनाने के लिये मैने विगत १४ तारीख को दस विषेशज्ञों सें राळेगण मे एक मिटिंग की है& इंटरनेट, वेबसाईट, सोशल वेबसाइट्स, ब्लॉग, एसएमएस जैसे आज के युग के संपर्क-साधनोंका पुरे देश तक पहुंचने के लिये कैसा इस्तेमाल हो इसपर दीर्घ बहस हुई& सभी विषेशज्ञों ने भरोसा दिलाया है की वे इस कार्य मे हमेशा के लिये, समर्पित भाव सें जुट जायेंगे&

एक हफ्ते के अंदर अंदर एक ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध की जायेगी जिसके माध्यम सें लोग आंदोलन मे उनके सहभाग की रजिस्ट्रेशन ऑन-लाईन कर सकेंगे& वे सभी कार्यकर्ता जो इस आंदोलन मे जुडना चाहते है, निचे दिये गये पते एवं ई-मेल पर संपर्क कर सकते है&

भ्रष्टाचार, महंगाई, किसान एवं कारगीरों के अपने प्रश्न, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के क्षेत्र मे दिन-प्रतीदिन बढती अस्वस्थता, प्राकृतिक संसाधन एवं मानवता का शोषण इन सभी मुद्दोको लेकर हमारा देश अस्वस्थ है& इस स्थिती मे परिवर्तन की लडाई कितनी भी दीर्घ और मुश्कील क्यो न हो, हम सब मिल जूलकर, संघठन एवं जन जागरण के माध्यम सें उसे कामयाब जरूर  बनायेंगे&  



कि. बा. उपनाम अण्णा हजारे.
रालेगणसिद्धी,
18 अक्तुबर 2012

Join Anna's  Movement against corruption... 
joinbvja@gmail.com 
Contact No. 02488 240401, 240010.
Address : Ralegansiddhi, Tal - Parner, Dist - Ahmednagar, PIN - 414302. 



Sunday, 7 October 2012

पार्टियों द्वारा जनता से वसूला चंदा जप्त करें,
चुनाव का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करे
इस हेतु एक नया कानून बनाया जाए...
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शक्त कानून बनाने और उनके कारगर कार्यान्वयन से बढते भ्रष्टाचार पर काबू पाने और आम आदमी को राहत दिलवाने के लिए पिछले बीस वर्षों से आंदोलन के माध्यम से लगातार कोशिश किए जा रहा हूं।

सूचना का अधिकार जनता का मौलिक अधिकार है। लगातार दस वर्ष तक धरना, मोर्चा, अनशन आदि से जनशक्ती का दबाव बन पाया। फलस्वरूप महाराष्ट्र में सन 2002 तथा केंद्र में सन 2005 में सूचना का अधिकार कानून बन गया। इस उपलब्धी के नतीजे अब दृष्यमान हो रहे है।

टीम अण्णा द्वारा बनाये गए मसौदे के अनुसार यदि जनलोकपाल कानून बन जाए तो भ्रष्टाचार को रोकना संभव होगा। इस कानून के बनाने के लिए पिछले दो वर्षों में बारम्बार अनशन हुए, करोडों की तादाद में जनता सडकपर उतर आई, पर... ? सरकार की तो नीयत ही नही है कि देश भ्रष्टाचार मुक्त बने। कैसे बनेगा जनलोकपाल कानून ?

विधानसभा और लोकसभा विधी विधान बनाने के लिए ही बनी है। हर सांसद और विधायक का कर्तव्य बनता है कि समाज व राष्ट्र के हित में अच्छे कानून बनायें। जनता ने उन्हे इसलिए तो चुना हैं और अपने सेवक के रूप में संसद भेजा है। किन्तु धन व सत्ता के मद में चूर यह सरकार अपना दायित्व ही भूल चुकी हैं। और इसी कारण भ्रष्ट व्यक्तियोंके सहारे, उन्ही को साथ ले कर सरकार टिक पाई हैं। न उन्हे अहसास हैं, न फिक्र कि अपने कारण देश व समाज को अधोगति की खाई में धकेला जा रहा हैं।

ऐसी सत्ता किस काम की... कि जिस सत्ता से न तो समाज का, न ही राज्य या राष्ट्र का भला हो पाए ? अब जनता ही को सोचना होगा। जनलोकपाल की मॉंग में करोडो की तादाद में इस देश की जनता सडक पर उतर आई, तेरह दिन अनशन हुआ, फिर भी सरकार मुकर गई। अगले चुनाओमें ऐसे सांसदों को अपना मत नही दे कर उन्हे संसद में प्रवेश करने से जनता को रोकना होगा। यदि वे फिर से सांसद बन जाएंगे तो भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल, राईट टू रिजेक्ट, ग्रामसभा, जनता की सनद जैसे कानून कभी नही बन पाएंगे। वे नही चाहते कि अपना भारत देश कभी भ्रष्टाचार मुक्त बने।

दुर्भाग्य की बात हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सशक्त जनलोकपाल कानून बनाने के बजाय सरकार जनता को अनशन करने को मजबूर करें। उस से भी बढ कर दुर्भाग्य हैं, सरकार का आंदोलन कारियों पर  किचड उछालना। मुझे तिहाड जेल में भेजा गया। किस अपराध में ? क्या इसी को हम प्रजातन्त्र कहेंगे ? फिर हमारी सरकार और अँग्रेजों की हकूमत में फर्क ही क्या रहा ? क्या ऐसी तानाशाही प्रवृत्ति के लोगों को हम फिर से सांसद बनाएंगे ? जनता ही को सोचना हैं। क्यों की ये भ्रष्ट तानाशाह. ये गुण्डे संसद में खुद चलके नही गए, हमीं ने तो उन्हे चुन कर भेजा हैं - अपना सेवक बनाकर, देश के उज्वल भविष्य बनाने के लिए!

लोकशाही के लिए सबसे बडा खतरा अगर है तो वह हैं लालच के वशीभूत मत देने की प्रवृत्ति। जब तक मतदाता प्रलोभन की लालच में मत देते रहेंगे तब तक इस देश में से भ्रष्टाचार का हटना असम्भव है। भ्रष्टाचार को हटाने शुरुआत खुद अपने से करनी होगी। न मैं खुद भ्रष्टाचार करुंगा, न ही किसी और को करने दुंगा। ऐसा निर्धार - ऐसी प्रतिज्ञा से यदि हर कोई डट कर प्रयास करे तभी कुछ आशा बन पाएगी। लालच के वशीभूत हो कर प्रलोभन स्वीकारना और बदले में भ्रष्टाचारी गुण्डे, लुटेरों को मत देना तो खुद ही रिश्वत ले कर भ्रष्टाचार करना है। आगे चल कर उन्हे और भ्रष्टाचार करने के मौका मुहैय्या करवाना हैं। यही हमारी भेडचाल रही तो कैसे मिटेगा इस देश का भ्रष्टाचार ?

जनतंत्र का मूलाधार - जागृत मतदाता
इस देश में बदलाव लाने के लिए जरुरी हैं कि कोई भी मतदाता अपना मत अपराधी-भ्रष्टाचारी प्रत्याशी को कतई न दे, केवल चरित्र्यवान उम्मीदवार को ही अपना मत दें। कोई भी इन्सान जन्म से बुरा नही होता हैं। कुछ परिस्थितीयॉं उसे वैसा बनाती हैं। आज की राजनीति के ये मोहरे जन्म से ही बुरे नही पैदा हुए। चुनाव तंत्र ही कुछ ऐसा बनाया गया हैं कि इन्सान को वह भ्रष्ट बना देता हैं। सभी पार्टियों ने आपसी मिलीभगत से एक कानून बनाया हैं कि जनता द्वारा दी गई दान राशि में से बीस हजार रुपयों से कम रकम का हिसाब रखना जरुरी नहीं हैं। कई पार्टियॉं करोडो रुपया जमा करती हैं और उन्हे बीस हजार के टुकडों में बॉंटकर हिसाब के चंगूल से बच जाती हैं। फर्जी नामों के जरिये यह काला धन सफेद बन जाता हैं। यही से शुरू होता हैं राजनैतिक पार्टियों का भ्रष्टाचार। आरम्भ ही भ्रष्टाचार करनेवाले नेता गण देश की जनता को क्या नीति का, चरित्र का पाठ देंगे ? ऐसी राजनैतिक पार्टियों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की उम्मीद करना फिजूल हैं।

तगडे धन संग्रह के बल पर मतदाताओं को आकृष्ट करने हेतू कई प्रलोभन दिये जाते हैं। और वही लोग जब चुने जाते हैं तब सत्ता हासिल कर शासकीय यंत्रणा में से भी जनता का पैसा हडपते हैं। कुछ भले लोग भी ऐसे में गलत रास्ता अपना लेते हैं। धन सत्ता और बाहूबल के जरिये आज की कुछेक पार्टियॉं इतनी ताकदवर बन बैठी हैं कि कोई अकेला व्यक्ति न ही उनके खिलाफ चुनाव लड सकता हैं, जीत पाना तो दूर की बात। गलत तरिकों से बनी विना परिश्रम की अपार संपत्ती के धनी ये बाहुबली मुंह मॉंगी किंमत चुका कर राजनैतिक पार्टियों से उमीदवार हसिल करते हैं। और चुने जाने पर घूस भी मॉंगते हैं। और जनता की तिजोरी में सेंध भी लगाते रहते हैं। तनिक भी अहसास नहीं हैं उन्हे कि एक न एक दिन उन्हे भी मौत आनी हैं और सब कुछ यही पर छोड जाना पडेगा। न ही उन्हे उन लाखों शहीदोंकी कुरबानी याद हैं जिन्हो ने इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए।

पार्टियों का मकसद हैं मताधिक्य प्राप्त करना और सत्ता हासिल करना। तो बजाय प्रत्याशी के चरित्र का, प्रामाणिकता का, योग्यता का विचार किये, मात्र यह देखा जाता है कि क्या वह प्रत्याशी पर्याप्त धनराशि खर्च कर चुनाव जीतने की काबिलियत रखता है ? अपराध जगत के इन बाहुबलियों की धन शक्ती व बल के आगे कई अच्छे चरित्रवान कार्यकुशल उम्मीदवार हार जाते हैं। सुनने में तो यों भी आया है कि सत्ता स्थानो पर विराजित कुछेक लोगों के अपराध जगत के गैंगस्टरों के साथ सीधे संबंध हैं। और उसिके बल बुते पर राजनिती में उनका प्रवेश और अस्तित्व बना रहता हैं। आज की राजनिती के इस परिदृष्य को देखते हुए देश के उज्वल भविष्य की उम्मीद नही के बराबर हैं। राजनैतिक पार्टियॉं जब तक चरित्रवान प्रत्याशियों को टिकट दे कर उनको चुन कर नही लाती तब तक कोई उम्मीद नही हैं। अब तो यह भी बात आम हो गई हैं कि कोई नेता या मंत्री यदि भ्रष्टाचार के कारण किसी पार्टी से निकाला जाता है तो दुसरी पार्टी उनका अपनी पार्टी में स्वागत करने को पलक पॉंवडे बिछा कर तैयार बैठी होती हैं।

चुनाव जीत कर करीबन डेढ सौ से जादा दागी सांसद आज की संसद में बैठे हैं। कई संगीन अपराधों के इल्जाम में उन पर मुकदमे दायर हो चुके हैं। मंत्री मंडल के 15 मंत्रीयों पर संगीन आरोप हैं। यह भी स्पष्ट होने लगा हैं कि ये आरोप तथ्यहिन नही हैं। आज की राजनीति में राष्ट्र की अपेक्षा पक्ष को.... और पक्ष की अपेक्षा व्यक्ति को अहमियत दी जा रही हैं। प्रजातंत्र के लिए यह गंभीर खतरा हैं। पक्ष नेतृत्व की अपेक्षा व्यक्ती का माहात्म्य बढ चला हैं।

भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गये मंत्री या नेता से पल्ला झाडने के बजाय समुची पार्टी उसके व पार्टी के बचाव में हर संभव प्रयास करती दिखती हैं। हमारे देश में कानून आधारीत व्यवस्था हैं। न्याय पालिका का स्थान सर्वोपरि हैं। कानून अपराधी तो निश्चित कर देता है लेकिन कमजोर कानून के कारण रिश्वत लेने और देने का दरवाजा खुल जाता हैं। कई बेशरम सरकारी मुलाजिम खुले आम... आम आदमी से घूस मॉंगते हैं। सरकार में जहॉं देखो वहॉं सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार पनम रहा हैं। सशक्त कठोर कानून बनाकर सख्ती से कार्यान्वयन के बगैर भ्रष्टाचार को रोकना संभव नहीं हैं।

समय आया है कि इस देश की मालिक जनता अब जाग जाए, संगठित हो जाए और पक्ष-पार्टी और पक्षाधारित सरकार की संकल्पना को ही नकार दे। इसके लिए जरुरी है कानून में संशोधन और उन पर सख्ती से अमल। अब हमारे देश की गणना दुनिया के समृद्ध देशों में होती हैं। मगर यह भी वास्तविकता हैं कि इस देश का देशवासी दुनिया के गरीबों में भी गरीब है। यह चित्र भ्रष्टाचार से भी भयावह हैं। फलस्वरूप स्वाधीनता के 65 वर्षों बाद भी हमारे देश का किसान खुदकुशी करने को मजबूर हैं। 

अब यदि परिवर्तन लाना हो तो हर मतदाता को जागना चाहिए। केवल चरित्रवान व्यक्ती को ही अपना मत दें। गुण्डे, लुटेरे, व्यभिचारी, भ्रष्टाचारी प्रत्याशी को अपना मत कदापि न दे। देश की जनता को जगाने के लिए जन आंदोलन, लोकशिक्षण - लोक जागृति करना जरुरी हैं। मिसाल के तौर पर महाराष्ट्र, हरियाना, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रो में जहॉं आंदोलन द्वारा लोक शिक्षण हो पाया, वहॉं अच्छे परिणाम नजर आते हैं। जरुरी है कि जनता राष्ट्रीय स्तर पर संगठित हो जाए और चुनाव पद्धती को बदलने के लिए सरकार पर दबाव बनाये। चुनाव का पुरा खर्चा सरकार द्वारा ही किया जाए तथा पार्टियों द्वारा वसुला गया चंदा जनता का पैसा हैं, उसे जब्त कर सरकारी तिजोरी में जमा कर दें। इस मॉंग के लिए देश भर में एक विशाल आंदोलन खडा करने की अतिव आवश्यकता हैं। यदि ऐसा हो पाए तो पार्टियों की संपत्ती पर नियंत्रण आयेगा। बदचलन भ्रष्टाचारी का प्रभाव मिट जाएगा। गुणी जनों को चुनाव लडना संभव हो पाएगा। चरित्रवान प्रत्याशी के सामने भ्रष्टाचारीयोंकी तुती नही बजेगी। यदि चरित्रवान प्रत्याशी चुनकर विधान सभा और संसद में पहुंच पाएं तो लोकतंत्र के पवित्र मंदिरों को फिर से पवित्रता बहाल होगी। कुछ आशा बन पाएगी।


यदि राजनीतिक पार्टियों को अर्थ बल हिन किया जाता हैं तो उनके द्वारा खडे किये गये भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जनता आवाज उठाएगी और उन्हे चुनाव जितने ही नही देगी। इस कदर भ्रष्टाचार पर काबू पाना और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हो पाना संभव हैं। न ही किसी को उस हेतू धरना देना पडे, न ही मोर्चे निकालने पडे और न ही अनशन करना पडे। देश में सही मायने में प्रजा तंत्र बहाल होगा। चरित्रवान लोग ही इस देश की कमान संभालेंगे। जनलोकपाल, राईट टू रिजेक्ट, राईट टू रिकॉल, ग्रामसभा जैसे कानून बन पाएंगे। किसानों की मजदूरों की समस्याएं हल होगी। देश भर में इस हेतू लोकशिक्षण व जन जागरण करना जरुरी हैं।


अगले डेढ साल में इस काम के लिए देश भर में घूम कर लोकशिक्षण व जन जागरण करना चाहता हूं। लेकिन गॉंव-गॉंव, बाडी-बस्तियों में जा कर लोकशिक्षण व जन जागरण का कार्य करने के लिए मैं युवा शक्ती पर उम्मीद लगाए बैठा हूं। युवा शक्ती आगे बढे, स्वयंसेवी संघटन व जनता अपनी ओर से पहल करे। जो भी कार्यकर्ता अपना समय इस कार्य के लिए दे सकते है. देना चाहते है, वे निम्नलिखित नंबर पर अपना मोबाईल नंबर, ई-मेल आदि सहित अपना नाम पता दर्ज करें ताकि आपके साथ इंटरनेट, फेसबुक, ई-मेल द्वारा संपर्क बना रहेगा।

निरंतर संपर्क बनाए रखने से आगामी कार्यक्रमों की जानकारी मिलती रहेगी, साथ ही दो से तीन दिन का प्रशिक्षण भी देना संभव होगा। परिवर्तन लाने के लिए राज शक्ती पर जन शक्ती का अंकुश कैसे बनाये रखें इसका विचार होना जरुरी है। राज शक्ती की अपेक्षा जन शक्ती का स्थान बहुत उंचा है, लेकिन जनता उसे भूल चुकी है।

हो सकता है कि जनशक्ती के दबाव के कारण सन 2014 के पहले ही जनलोकपाल कानून बन भी जाए, लेकिन संपूर्ण परिवर्तन की लडाई बहुत लंबी लडाई है। उसके लिए कई सालों तक प्रयास करने होंगे। इसके लिए युवकोने आगे आने की तैयारी रखनी होगी।


कि. बा. उपनाम अण्णा हजारे.
रालेगणसिद्धी,
8 अक्तुबर 2012

Join Anna's  Movement against corruption... 
joinbvja@gmail.com 
Contact No. 02488 240401, 240010.
Address : Ralegansiddhi, Tal - Parner, Dist - Ahmednagar, PIN - 414302.