Thursday, 28 November 2013

Hunger strike at RaleganSiddhi from 10th December 2013 to protest against Government failure to pass the Janlokpal Bill...

(English Translation)

BVJ 36l2OL3-1,4
Date- 28 Nov. 201-3

To,
Honorable, Shri Manmohan Singh ji,
Prime Minister,
Government of lndia.

Subject- Hunger strike at Shri sant Yadav Baba temple, Ralegan Siddha from 10th December 2013 to protest against your failure to pass the Janlokpal Bill.

Dear Sir,
I had observed a hunger strike at Ramleela Maidan from lsthAugust for 13 days for the Janlokpal. People of lndia and many lndian residing abroad had come on the road in supportof this movement. You wrote me a letteron 23'dAugust 2011to call back the hunger strike. For your kind information I have attached a copy of that letter.
Similarly, you sent late Cabinet Vilasrao Deshmukh with a letter on27 August 2011 to end the hunger strike. You had agreed to bring citizens charter, to bring lower level officers under the purview of Lokpal and to have Lokayukta in every state. With complete faith in you that you will fulfill your promises you made your letter I had ended my strike.
After two year, now I feel that you have betrayed me as well as the people of lndia.
I have been making efforts to bring Janlokpal Bill for the last for last two years
continuously. On every effort, you have been giving false assurance but your government never passed the bill. Along with Janlokpal, you had given me written assurance over three more issues, but you could not take any decision on any one of them in the last two years.
Today I feelthat you made false promises to betray me and people of lndia, as you just wanted to silence me and the people who participated in the Janlokpal movement. I always considered you a noble man and had a very good image. Many times I have publicly said that Prime Minister is a good man, but I never imagined that for the sake of power you will ever speak lie. lf I had known that you are betraying the people of lndia, I would have never ended my hunger strike of Ramleela Maidan. On 27 August 2017, you had given me written assurance over three issues. The parliament had given its consent over these three points but for the last two years your government has not fulfilled any of those assurances.
Now, I assume that you won't remember, what you had written in letter dated 23'd August 2011 & 27 August 2O1.L. You must have forgotten them; therefore I am sending copies of your letters so that you can recall it. After reading them you will definitely feel that you have made a mistake. The lust for power is such that it makes one unconscious. You had also written in the letter that Smt. Sonia Gandhiji had written to you on 24thJanuary 2013, that government is committed to bringJanlokpal Bill.
From your office, I received many letters written by Shri. NarayanaSamy. Every time he praised you and gave me assurances on your behalf. I am also attaching a copy of one such letter dated 03/0912073.
I am worried about the future of lndia lf your government has such people who bluntly lie. Our country will never prosper if it is ruled by people who lie. "satyamev Jayate" (Truth alone Triumphs) is our country's slogan. Our country will prosper only on the path of "Truth".
However the person may be higher in power, but if he is dishonest, would need sleeping pills even in any air-condition bungalowto sleep. You must be aware of this but I ask myself; why are you committing such a mistake? ln my life I have implemented schemes of over crore of rupees but never compromised my honesty. I haven't kept any bankbalance anywhere, nor spoke any lie nor I have held any power but I am experiencing bliss worth crore of rupees in serving the country men. lt is because I never allowed even small stain of lie to touch my life.
I am surprised to see how come so many liars have come together in your government who level false allegations against me also.
They first lied while constituting Joint Committee, then they lied in the Joint Committees meeting, then they lied about bringing Anna's Janlokpal and all the letters of Shri. Narayansamy lacked truth.
Janlokpal Bill was passed unanimously in a single day; standing committee too passed it, the Rajya Sabha's select committees for investigation has also submitted its report on23l!U2012. Onlythe discussion in Rajya Sabha is needed but a fullyear has passed, but no discussion was taken place. lt only shows that the intention of the government is not clear. lt's doubtful.
On your behalf it was stated in the letter that the Bill would be tabled in the budget session, but the bill wasn't brought. Then it was said that the Bill will be tabled in Monsoon session, but in Monsoon session too, the Bill was not put up. Now the winter session is due.
The Bill is held in Rajya Sabha for last one year without any discussion. There is no any specific reason for the delay. Time is being lost because of lack of commitment towards the Janlokpal Bill. Your party has largest member of MPs group of 71 numbers in Rajya Sabha, but due to fraudulent policythe bill is not getting passed. You successfully passed the Food security Bill, l-and Acquisition Bill, Pension Bill, Jailed candidates contesting elections and Election of the President, in spite of opposition from many political parties. But your government could not bring the Janlokpal Bill. What is the reason? People are fed up with growing corruption day by day, every person is worried about rising prices.
You are committing an injustice towards people of lndia by not bringing the Janlokpal Bill. Therefore I am going on a hunger strike prior one day of the beginning of the winter session at Ramleela Maidan, which was written in my earlier letter. But as I have gone through an operation, the doctor's have advised me not to travel due to ill health. Therefore I have decided to start my protest hunger strike at my village, Ralegan Siddhi Shri Sant Yadavbaba Temple.
There is no personal gain to Anna in bringing the Janlokpal Bill. I am just trying so that corruption could be contained and common people will be benefited. This is my life's mission. Secondly, it is the duty and responsibility of the government to bring Janlokpal Bill. It is a necessity.
ln my life, I have always followed the principle of non-violence, never committed any violence. But in this letter, I have made verbal violence. I know it, but for this government is responsible. On one side life has become difficult for the poor people due to corruption and on the other side the Janlokpal Bill is stuck in Rajya Sabha without any reason. This is government's mistake. I have made verbal violence in circumstances and any such verbalviolence which is for benefit of society, is not a sin.

Your;s Faithfully,


K. B. alias Anna Hazare

10 दिसंबर से जन लोकपाल के लिए रालेगणसिद्धी में से अनशन...

भ्र.वि.. 36/2013-14
दिः 28 नवम्बर 2013

प्रति,
मा. मनमोहन सिंह जी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार.
        
विषयः जनलोकपाल कानून बनवाने का आप ने आश्वासन दे कर पालन ना करने का निषेध करने के लिए मै मेरे गांव रालेगणसिद्धी मे श्री. संत यादवबाबा मंदीर मे 10 दिसंबर 2013 से अनशन करने हेतु..

महोदय,  
जनलोकपाल बिल लाने के लिए मैने रामलीला मैदान मे 16 अगस्त से 13 दिन का अनशन किया था और देश विदेश की जनता भी इस आंदोलन मे रास्ते पर उतर गई थी। आप ने मुझे 23 अगस्त 2011 को अनशन छोडने के लिए एक पत्र लिखा था। वह पत्र आपकी जानकारी के लिए साथ मे जोड कर भेज रहा हूँ। उसी तरह स्व. विलासराव देशमुख के हाथ आप ने 27/8/2011 को मेरा अनशन छोडने के लिए एक पत्र मुझे भेजा था। उसमे नागरिक संहिता, निचले स्तर के अधिकारी को लोकपाल के दायरे मे लाना और हर राज्य मे लोकायुक्त लाना यह आपने मान लिया था। मैने आपके पत्र पर विश्वास कर के अपना अनशन समाप्त किया था। दो साल के बाद आज मुझे अनुभव हो रहा है कि, आपने देश की जनता के साथ और मेरे साथ धोकाधडी की है।
       दो साल लगातार, जनलोकपाल बिल आ जाए इसलिए मै प्रयास करता रहा हूँ, और आप बार बार झुठे आश्वासन देते रहे है, लेकिन आप की सरकार ने दो साल मे बार बार आश्वासन दे कर भी जनलोकपाल बिल नही लाया है। आपने जनलोकपाल के साथ अपने लिखित तीन मुद्दोंपर मुझे आश्वासन दिया उसमे से एक भी मुद्दोंपर दो साल मे निर्णय नही हुआ। आज मुझे अनुभव हो रहा है कि, देश मे जो आंदोलन हुआ था, वह आंदोलन मे शामिल जनता और मुझे चुप करने के लिए आपने मेरे साथ और देश की जनता के साथ झुठे आश्वासन दे कर धोकाधडी की है। मेरे मन मे आप एक अच्छे आदमी है, ऐसी आपकी प्रतिमा थी। मैनै कई बार कहा है कि, प्रधानमंत्रीजी एक अच्छे आदमी है। लेकिन सत्ता के लिए इतने झुठ बोल सकते है, इसपर मेरा विश्वास नही था। अगर पहले मुझे यह पता चलता की देश की जनता के और मेरे साथ धोकाधडी हो रही है, तो मै रामलीला का अनशन नही छोडता। 27 अगस्त 2011 को आपने तीन बातोंपर लिखित आश्वासन दिया था। संसद मे सर्वसम्मती से तीन मुद्दोंपर एकमत हुआ था। दो साल मे आपकी सरकार ने उस आश्वासन को पूरा नही किया।
     23 अगस्त 2011 और 27 अगस्त 2011 के पत्र मे आपने क्या लिखा था। वह अब आपको याद नही होंगा। आप भुल गए होंगे, इसलिए आपके पत्र की प्रति मै आपको याद दिलाने के लिए भेज रहा हूँ। वह पत्र पढकर आपको लगेगा कि, आप ने कुछ गलती की है। लेकिन सत्ता के नशे मे इतनी बेहोशी होती है, कि उसका याद आना भी मुश्किल होता है। श्रीमती. सोनिया गांधीजी ने भी मुझे 24 जनवरी 2013 को जनलोकपाल बिल लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ऐसा पत्र मे लिखा है।
     इसी तरह आपके कार्यालय से श्री. नारायण सामी जी के कई पत्र आए है। हर वक्त आपकी तरफ से आश्वासन देते रहे। उनका 03/09/2013 का एक पत्र जानकारी के लिए मै भेज रहा हूँ। आपकी सरकार मे ऐसे झुठ बोलनेवाले लोग शामिल होने के कारण इस देश का क्या होगा ऐसी चिंता निर्माण होती है। क्यों कि झुठ बोलनेवाले, देश को चलानेवालो से देश कभी तरक्की नही करेगा।सत्यमेव जयतेहमारे देश का आदर्श वाक्य है। सत्य के मार्ग से ही देश की सही भलाई हो सकती है।
       इन्सान कितनी भी बडी सत्ता मे रहे लेकिन उसमे बेईमानी निर्माण हुई तो एअर कंडिशन बंगले मे भी नींद की गोली ले कर सोना पडता है। यह आप अनुभव करते होंगे। फिर भी आप ऐसी गलती क्यो करते हैं? ऐसा मेरे सामने प्रश्न है । मेरे जीवन मे मैने करोडो रूपयों की योजना अपनाई लेकिन ईमान नही छोडा। कही पर भी बँक बँलन्स नही रखा है, ना कभी झुठ बोला। कही सत्ता हाथ मे नही है। लेकिन मै अनुभव करता हूँ लखपती, करोडपती को जो आनंद नही मिलता है वह आनंद मै जनता और देश की सेवां मे अनुभव करता हूँ। कारण झुठ का छोटासा भी दाग जीवन मे मैने नही लगने दिया। मुुझे आश्चर्य लगता हैं कि, आपकी सरकार मे इतने झुठ बोलनेवाले लोग कैसे इकठ्ठा हो गए है। शुरू मे तो मेरे उपर भी झुठे आरोप लगाते रहे। पहले ज्वाईंट कमिटी बनाते समय झुठ, ज्वाईंट कमेटी की मिटींगे हो गई उसमे झुठ, अण्णा का जनलोकपाल लाने मे झुठ, आजतक इतने पत्र व्यवहार श्री. नारायण सामी जी ने किए लेकिन उन पत्रो में सच का अभाव रहा। जनलोकपाल बिल संसद मे एक दिन मे सर्व सम्मती से पास हुआ, स्थायी कमेटी ने पास किया, राज्यसभा मे जांच के लिए सिलेक्ट कमिटी बनाई गई उस कमेटी का अहवाल 23/11/2012 को आ गया था। अब सिर्फ राज्यसभा मे चर्चा करना बाकी था, लेकिन एक साल पुरा हो गया है, अब तक चर्चा नही हो रही है कारण आपके सरकार की नियत साफ नही है। आपकी तरफ से आपके पत्र मे कहा गया था कि, हमवित्तीय अधिवेशन मे बिल लाऐंगे लेकिन, बिल नही लाया। फिर कहां गया कि वर्षाकालिन अधिवेशन मे बिल लाऐंगे, लेकिन वर्षाकालिन अधिवेशन मे भी बिल नही आया। अब शीतकालीन अधिवेशन आ रहा है। और यह इस लोकसभा का अंतिमअधिवेशन है।
       एक साल राज्यसभा मे चर्चा के अभाव से जनलोकपाल बिल पडा हुआ है। इतना समय बीतने का कोई खास कारण नही था। लोकपाल बिल लाने की नियत साफ ना होने के कारण इतना समय गया। राज्यसभा मे सबसे ज्यादा सांसद 71 सदस्य, आपकी पार्टी के है, यह सबसे बडा गुट है। लेकिन झुुठी निती के कारण बिल नही आ रहा है। आपने कई पक्ष और पार्टीयोंका विरोध होते हुए फुड सिक्योरिटी बिल, भुमी अधिग्रहन बिल, पेन्शन बिल, जेल मे होते हुए चुनाव लडने वाला बिल, राष्ट्रपती पद का चुनाव इन सब मे विरोध होते हुए सफलता पायी है लेकिन आपकी सरकार जनलोकपाल बिल नही ला रही है। इसका कारण क्या है? दिन बदीन बढते हुए भ्रष्टाचार के कारण जनता का जीना मुश्किल हो गया है। महंगाई बढने के कारण हर व्यक्ती अजिज आ गया है।
    
      
      देश की जनता पर आपकी सरकार की तरफ से जनलोकपाल बिल नही ला कर अन्याय हो रहा है। इसलिए मै शीतकालीन अधिवेशन के शुरू के पहले दिन से रामलीला मैदान मे अनशन करूंगा, ऐसा मेरे पहले पत्र मे मैने लिखा था। लेकिन मेरा ऑपरेशन होने के कारण, तबीयत ठीक ना होने के कारण डॉक्टर ने सफर करना मना किया है। इसलिए मैने तय किया है कि, मेरे गांव रालेगणसिद्धी के यादव बाबा मंदीर मे मेरा अनशन 10 दिसंबर से शुरू कर रहा हुँ। जनलोकपाल बिल आने से अण्णा हजारे का क्या वैयक्तिक लाभ है? देश मे सशक्त जनलोकपाल आने से भ्रष्टाचार पर रोकथाम लगेगी। और देश के सामान्य लोगों को लाभ मिलेगा इसलिए इसका जीवन मे प्रयास कर रहा हुँ। दुसरी बात यह है कि, सरकार का कर्तव्य होने के कारण जिम्मेदारी होने के कारण सरकार ने ऐेसे कानुन बनाने जरूरी है। जीवन मे मैने हमेशा अहिंसा मार्ग अपनाया है। कभी हिंसा नही की लेकिन, इस पत्र मे मैने शाब्दिक हिेंसा की है। इसको मै जानता हूँ। इसके लिए सरकार की गलती है। एक तरफ गरीब लोगोंका भ्रष्टाचार ने जीना मुश्कील कर रखा है। और सरकार ने जनलोकपाल बिल कोई कारण ना होते हुए राज्यसभा मे अटका कर रखा है। यह सरकार की गलती है। मजबूर हो कर शाब्दिक हिंसा करनी पडी और ऐसी हिंसा समाज और देश कि भलाई के लिए करना मैं दोष नही मानता।

                                     
आपका भवदीय,



                                   कि. बा. तथा अण्णा हजारे

Tuesday, 26 November 2013

Answer to PMO letter about Janlokpal...

Date: 26/11/2013


To,
Honorable,
Shri. Manmohan Singh ji,
Prime Minister,
Government of India.

Sub: - With reference to the letter received on 25 th November, sent by your office on 28 th                                    October………..

Dear Sir,
          I received a letter of Shri. V. Narayanasamy, sent by your office. I felt disheartened to read the letter. I am writing to you since last two years regarding passing of the Janlokpal Bill. Neither you nor your government has taken any constructive steps to bring the Janlokpal bill. For last two years, the citizens of India are being fooled in this regard. You have mentioned in your letter that, the selected committee of Rajya Sabha, after reviewing the recommendations of Lokpal & Lokaayukta Bill, the Central Government had directed the Rajya Sabha Secretariat to put forth the Bill in Rajya Sabha for further recommendations.
It was decided to pass the Bill in the Budget Session of the Rajya Sabha. But the Bill was not tabled in this Session. You have not mentioned any specific reason for this, in your letter. The Selected Committee of Rajya Sabha had sent its report on 23 rd. November 2012. After receiving this report on 23 rd. November 2012, this Bill was expected to be discussed in the Budget Session of Rajya Sabha, but unfortunately this did not happen.
The Bill was not discussed in the Monsoon Session too, without any reason. You had assured in your letter that the Bill would be passed in the Monsoon Session, but the Bill was not discussed. It’s a rare possibility that the Janlokpal & Lokaayukta Bills would be discussed in the Winter Session either. You & your party members are every now & then give assurances to the citizens, that they are committed to bring a strong Lokpal to eradicate the corruption from India. But unfortunately, this is not happening in reality.
You all are promising the countrymen for your commitment to bring the Janlokpal Bill, but for past two years it is not passed. The selected committee of Rajya Sabha had submitted its report on 23 rd. November 2012. Only discussion was remaining to be done in the Rajya Sabha, but for last two years it was not done, this is beyond my understanding. You have mentioned there are two colors for this Bill, one supporting & other opposing.
After having these two colors in your government too, you all have succeeded in passing the Bills like, Land Acquisition Bill, Food Security Bill, Pension Bill, Bill to allow the members to contest election from jail, Presidents election etc. Rajya Sabha has highest members of your party. The Selected Committee of Rajya Sabha is headed by your party. It’s not impossible at all to pass the Bill, if you all had a will to do so; hereby you are continuously fooling the citizens of India.
You also have mentioned this Bill is of national importance & therefore it is essential that it be discussed in the house in a Democratic way, before passing the Bill. This Bill was passed in the Loksabha, with consent, in a single day. In the Rajya Sabha Selected Committee has been established for this, which had submitted its report on 30 th. November. It gets stuck at this place, which replicates a question mark on willpower of the government. Only the discussion is remaining in Rajya Sabha, for this, period of one year has passed; it clearly indicates lack of willpower on governments’ part.
In every letter you insist that, the government is continuously making efforts to pass the Lokpal & Lokaayukta Bills as soon as possible. These assurances have completed a year, but so far Lokpal & Lokaayukta Bills are not passed. I had written to you earlier that, you are fooling us continuously regarding the Janlokpal Bill, therefore I would show protest on the Ramleela Maidan on the very first day of the Winter Session.
I have gone through an operation recently. My health is not sound; the Doctors have strictly advised me not to travel. So I would begin my protest from some other place. I would write to you in my next letter regarding the place.

Yours,


K. B. Alias Anna Hazare.

जनलोकपाल के बारे में पीएमओ के चिठ्ठी को जबाब....

दि. 26 .11.2013
   

मा. श्री मनमोहन सिंहजी, प्रधानमंत्री,
भारत सरकार.

                 विषय -  आप के कार्यालय का दिनांक 28 ऑक्टोबर 2013 का पत्र हमे दि. 25 नवम्बर 2013 को                                      प्राप्त हुआ। उस संदर्भ मे...

महोदय,
  आपके कार्यालय से वि. नारायनसामी जी का पत्र प्राप्त हुआ। पत्र पढकर बडा दुख हुआ। दो साल से जनलोकपाल कानून बनवाने के लिए पत्र व्यवहार हो रहा है। लेकीन आप ने और आप की सरकारने जनलोकपाल बील लाने के लिये ठोस कदम नही बढाये है। दो साल में देश की जनता से बार बार धोकाधडी की हैं। आप ने अपने पत्र में लिखा है की राज्यसभा की सिलेक्ट कमेटीने लोकपाल और लोकआयुक्त बिल की शिफारस को देखते हुए, केंद्र सरकारने राज्यसभा के सचिवालय को विधेयक दुरुस्ती के लिए राज्यसभा में रखने के लिये बताया था।
           यह बील राज्यसभा के वित्तीय अधिवेशन में मान्यता के लिये पारित करने का तय किया था। लेकिन उस अधिवेशन में बील नही लाया गया। ना लाने की वजह क्या थी, वह आप ने अपने पत्र में नही लिखा। राज्यसभा के सिलेक्ट कमेटिने अपना अहवाल 23 नवम्बर 2012 कों सरकार को भेजा था। आज पुरा एक साल हो गया है। सिलेक्ट कमेटी का 23 नवम्बर 2012 का अहवाल आने के बाद वित्तीय अधिवेशन में बिल राज्यसभा में चर्चा के लिए आना चाहीए था। लेकीन वो नही आया। वर्षाकालीन अधिवेशन में आना चाहिये था, लेकिन नही आया। ना आने की कोई वजह नही थी। वर्षाकालीन अधिवेशन में बील लाने के लिये आप ने मुझे पत्र भेजकर वादा किया था। लेकिन वर्षाकालीन अधिवेशन में भी बील नहीं आया। अब शितकालीन अधिवेशन आ रहा हैं। आप के पत्र से शितकालीन अधिवेशन में भी जनलोकपाल और लोकआयुक्त बिल आने की संभावना कम दिखायी दे रही हैं। आप और आप की पार्टी के नेता बार बार यह आश्वासन देते आ रहे है कि, भ्रष्टाचार को रोखने के लिये सशक्त लोकपाल होना चाहिए। उस के लिये सरकार कटीबद्ध हैं। मात्र अंमल में नहीं आ रहा हैं, यह दुर्भाग्य की बात हैं। सरकार जनलोकपाल और लोकआयुक्त बिल लाने के लिये कटीबद्ध हैं, एैसा आप सभी बार बार कहते आयें हैं, लेकिन दो साल हो चुके हैं, अभितक बिल नहीं आया। राज्यसभा के सिलेक्ट कमेटी का अहवाल 23 नवंबर 2012 को आया था। अब सिर्फ राज्यसभा में चर्चा करनी बाकी हैं। फिर भी एक साल सें किस कारण चर्चा नहीं हों रही हैं, ये समझ में नहीं आता। आप ने अपने पत्र में लिखा हैं कि इस विधेयक में दो रंग हैं। एक सपोर्ट करनेवाला और दुसरा विरोध करनेवाला। ये दो रंग होते हुये भी आपकी सरकार ने भुमी अधिग्रहण बील, फुड सिक्योरिटी बिल, पेन्शन बिल, जेल में बंद होते हुए भी चुनाव लडने की अनुमती वाला बिल, राष्ट्रपती पद का चुनाव इन सभी में सफलता पायी हैं। राज्यसभा में एम.पी. का सबसे बडा गट आपके पार्टी का हैं। सिलेक्ट कमेटी का अध्यक्ष आपकी पार्टी का हैं। सरकार ने यह बिल पास करना तय किया तो असंभव कुछ भी नही हैं। लेकिन सरकार की मंशा ना होने के कारण आप जनता की बार बार दिशाभूल कर रहें हैं।
             आप ने पत्र में लिखा हैं यह महत्वपूर्ण विधेयक जो राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण हैं। उस पर लोकतंत्र के माध्यम से सभागृह में चर्चा कर के अंमल करना जरुरी हैं। यह बिल लोकसभा में एक दिन में सर्व सम्मती से पारित होता है। स्थायी समिती में पारित होता हैं और राज्यसभा में सिलेक्ट कमिटी बनाई जाती हैं और सिलेक्ट कमेटी अपना अहवाल 30 नवम्बर 2012 को भेज दिया जाता हैं। और एक साल से वहाँ पर अटक जाता हैं। यह सरकार की मंशा का सवालं हैं। अब राज्यसभा में सिर्फ चर्चा करना बाकी हैं। इसके लिये एक साल का समय लगता हैं। इसका अर्थ स्पष्ट हैं कि यह बिल लाने की सरकार की मंशा नही हैं।
             आप मुझें भेजनेवाले हर पत्र में बार बार लिखते हैं कि, केंद्र सरकार लोकपाल और लोकआयुक्त बील जल्द से जल्द पारित करने के लिये प्रयत्नशील हैं। एैसे झुठे आश्वासन देते देते दो साल का समय बीत गया हैं। लेकिन जनलोकपाल और जनलोआयुक्त बील अभितक नहीं आया। मैंने पहले पत्र में लिखा था कि सरकार जनलोकपाल बील लानें में बार बार धोका-धडी कर रहीं हैं, इसलिए मै शितकालीन अधिवेशन के पहले दिन से रामलीला मैदान में आंदोलन करुंगा।
              मेरा ऑपरेशन हुआं हैं । तबियत ठिक नहीं हैं। डॉक्टर ने सफर करने के लिए साफ मना किया हैं। इस लिए अब रामलिला मैदान की बजायें दुसरी जगह पर मेरा आंदोलन शुरु होगा। आगे के पत्र में वो जगह कहाँ होगी वह आप को लिखुंगा।
आपका,

कि. बा. तथा अण्णा हजारे,
रालेगणसिद्धी.