Thursday, 5 February 2015

भूमि अधिग्रहण कानून किसके हित में है?


2 comments:

  1. ....आज़ादी ईस्ट इंडिया कम्पनी से ही मिल पाई पर तमाम ऐसी कम्पनियाँ "राजनितिक पार्टी" के रूप में बन गईं जिसकी गुलाम जनता को बनना पड़ा
    .....जब सत्ता जनता का है ही नहीं पार्टी का है तो कानून भी पार्टियाँ अपनें हितैषियों और चंदा देनें वालों के हित में ही कानून बनायेंगे न कि जनता के हित में कानून बनेगा |
    ......सत्ता में जनता का की भागेदारी तब होगी जब "पार्टियों के चुनाव चिन्हों का आरक्षण रद्द होगा" वर्ना और कोई तरीका है ही नहीं भ्रष्टाचार दूर करनें का और न ही जाता के हित में काम होगा
    .......अगर कुछ काम होगा तो वोट बटोरने के लिए

    ReplyDelete
  2. अन्ना जी दिल्ली के युवा आज भी आपके साथ हैं और धर्म और अधर्म की इस लड़ाई में जब तक धर्म की विजय नहीं होगी हम खड़े रहेंगे, लड़ते रहेंगे और जीतकर ही दम लेंगे | आप दिल्ली आएं फिर देखे ये मक्कार लोग कैसे भागते हैं

    ReplyDelete