Saturday 18 October 2014

Letter to PM about Black Money...




To,
Shri Narendra Modiji
Hon’ble Prime Minister of India
Raisina Hills,
New Delhi

Hon’ble Prime Minister Sir,

Post 1947, money laundering and overseas protection to black money have been critical and crucial issues of common concern. On one hand the common man is facing corruption and inflation and on the other hand; corrupt high rank people are protecting their black money through offshore banking. The erstwhile UPA led government was under tremendous pressure from common people and the people’s movements on these issues, however; it completely failed to deliver. As a result, public opinion went against the UPA led government resulting into transformation of power thus bringing NDA into the power.

On this background, during the election campaign, you have yourself assured the nation that your government, if voted in power, will bring back the black money abroad within one hundred (100) days. After having bestowed power to NDA, people were hoping to see the overseas black money being brought back to India. After swearing-in ceremony, the government has also announced constitution of a Special Investigation Team (SIT) and this step has been widely welcomed by the common people.    

It was yesterday that common people were shocked to see the affidavit submitted by government to the Supreme Court of India whereby the government expressed its inability to disclose the names of those having black money overseas either through offshore banking or through other means. The technical difficulties mentioned in the said affidavit were very much existing when you promised to bring the black money back in 100 days in election campaign. This has created a doubt among common people whether declaration on bringing back the black money was merely an election promise to add votes or what? During nationwide campaign, yourself has time and again promised people that the black money will be brought back at any cost and that eradication of corruption will be a priority for new government. 
Now the NDA led government being in power for more than past five months, the issues like black money or appointment of Lokpal are not yet seeing light of the day.  
Sir, the fellow countrymen have been immensely impressed by your speeches during your recent visits to Japan and USA. I am too thoroughly impressed. However, with a heavy heart now I am to say that there is a huge gap between what you say and what your government is delivering. Not the speeches but actions bring transformation.

On behalf of our fellow countrymen, I request you to have a strict and clear strategy on this important issue. In public matters, not the technicality but morality matters more. The names of those who possess offshore black money, must get disclosed, no matter how and what technical difficulties the government faces. Every difficulty is a test of honesty and I am sure the countrymen will stand behind the government to win in these testing times.

Sir, you have a diverse experience of power and governance. I humbly submit that I am a Fakir having nothing with me except dedicated love and affection for our country. Since the time I was 25 years old, I have been determined that I will live and die for my country only. I can never tolerate the corruption. Therefore, I have my own stern views on black money and corruption, and hence this letter.            

I would also like to gently remind you of my letter dated 28th August through which I have expressed my concerns towards appointment of Lokpal and other issues related to prevention of corruption. I have received no response on the said letter. Enclosed please find a copy of the same for your ready reference. Hope you will provide a due attention to all the issues raised therein and take necessary decisions in this regard.  

Since last 35 years I have taken up many agitations; not against any person or any party but in the larger interests of our people and our country. Bringing black money back is an important issue and if required I will not go back from agitating for the issue. I am sure that your government will take a stern action and a firm stand on this important public issue, irrespective of all difficulties.

Thanking you and extending my best wishes to you on the occasion of Diwali,  

Sincerely,
 
K B alias Anna Hazare 
(Ralegansiddhi, 18th Oct 2014)

काले धन के बारे में प्रधानमंत्रीजी को चिठ्ठी...

प्रति,
सम्माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
रायसीना हिल्स, नई दिल्ली.


महोदय,

हमारे देश में गैरकानुनन व्यवहारोंके जरीये इकठ्ठा किया हुवा काला धन विदेश में छुपानें की राष्ट्रविरोधी गतिविधिया स्वतंत्रता के बाद एक बहुत बडा आर्थिक प्रश्न बनकर रह गयीI  जहां एक तरफ देश का आम आदमी महंगाई एवं भ्रष्टाचार से संत्रस्त है, वहीं दुसरी ओर वरिष्ठ स्तर पर बडा भ्रष्टाचार करनेवाले अपने काले धन को विदेशोमे छुपाकर दिन-ब-दिन अपनी गैरकानुनन आय बढाने में जुटे हैI इस प्रश्न को लेकर पुरे देश में लगातार चर्चा चलती रही हैI इस मुद्दे को लेकर पूर्व रालोआ सरकार पर लोगोंका एवं आंदोलनोंका दबाव बढ गया थाI लेकिन उस सरकार द्वारा काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर कोई कोशिश नही की गयी; नतीजन जनमत लगातार उस सरकार के खिलाफ जाकर रह गया I

ऐसी स्थिती में लोकसभा चुनाव के पूर्व आपने अपने प्रचार द्वारा देश को आश्वस्त किया था कि, आपकी सरकार सत्ता में आने के बाद एक सौ (१००) दिनोंमे काला धन वापस लाने के लिये प्रतिबद्ध होगीI देश की जनता आपको सरकार बहाल करने के पश्चात हर्षोल्हास के साथ आशा कर रही थी कि, अब काला धन अवश्य वापस आयेगा और पुरे देश को भ्रष्टाचार, महंगाई से राहत मिलेगीI शपथग्रहण के तुरंत बाद आप ने एक एस.आय.टी. (जांच टीम) के गठन की घोषणा भी की थी जिसके कारण लोगोंकी उम्मीद बढ रही थीI

कल जब सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने ह्लफनामा दे दिया की काला धन छुपानेवाले लोगों के नाम उजागर नहीं किये जा सकते, तब सब को ही आश्चर्य का झटका लगाI सौ दिनों में काला धन वापस लाने की घोषणा करते समय इस पर सोचा जाना चाहिये था, क्योंकी यह करने में जो तांत्रिक कठीनाईयां थी (जिनका जिक्र हलफनामे में है)  वह तो प्रचार के दौरान लोगों को आश्वस्त करते वक्त भी मौजूद थीI  आम जनता में अब संदेह होने लगा है की काला धन वापस लाने की घोषणा क्या मह्ज एक चुनावी घोषणा थी? चुनाव के दौरान आपने बार बार जनता से वादा किया था की, भ्रष्टाचार के खिलाफ कारगर कदम उठाना आप के सरकार की प्राथमिकता होगीI अब आप की सरकार करीबन पांच माह पुरे कर चुकी है, लेकिन चाहे वो काले धन की बात हो या लोकपाल नियुक्ती की, कोई कदम उठाये दिखते नही हैI इससे लोगो को आशंका हो रही है की कहीं भ्रष्टाचार मुक्त भारत की घोषणा वोट बटोरने का महज एक चुनावी तंत्र तो नही था?

लोकसभा चुनाव के उपरांत आपकी जपान एवं अमरीका यात्रा के दौरान आप ने जो भाषण दिये, उससे देश प्रभावित हुवा; मै खुद भी बहुत प्रभावित हुवा था, लेकिन दुख के साथ कहना पड रहा है की कथनी और करनी में बहुत अंतर पड रहा है I जनता ने पिछले ६७ सालोमे अनुभव किया है की मात्र भाषण से परिवर्तन संभव नही है, कथनी और करनी को जोडना जरुरी हैI संत कबीर कहते है,

“कथनी मिठी खांड सी, करनी विष की लोय I
कथनी छोड करनी करे तो, विष का अमृत होय II”        

देश की जनता की ओर से मै बिनती करता हुं की, इस मुद्दे पर सरकार कडा रुख अपनाये I सार्वजनिक मामलों में तांत्रिकता को नही, नैतिकता को महत्व दिया जाना चाहिये I काला धन छुपाने वाले बेईमानों के नाम तुरंत उजागर किये जाने चाहिये, चाहे सरकार को कितनी भी तांत्रिक दिक्कते क्यो न हो I आनेवाली हर दिक्कत एक कसौटी होती है, लेकिन इस कसौटी में पुरा देश आपके साथ अवश्य खडा रहेगा  एवं दिक्कतें भी दूर हो जायेगीI  सत्य परेशान जरूर होता है, पराभूत नही I अगर जनता का ‘काला धन वापस लाया जा सकता है’ यह विश्वास टूट गया तो दिक्कते बढेगी, कम नही होगी I  

आप के पास सत्ता का बडा अनुभव हैI मै तो एक फकीर हुं, जिसके पास कोई धन-दौलत नही, कोई सत्ता नही, बस है तो राष्ट्रप्रेम है I मैने पच्चीस साल का था तब से संकल्प किया है जब तक जिउंगा, समाज और देश की सेवा के लिये ही जीऊंगा और जिस दिन मरुंगा, देश और समाज के लिये ही मरुंगा I बढता हुवा भ्रष्टाचार मुझसे कभी सहन नही होता, अत: काले धन के मुद्दे पर भी मैने कडा रुख अपनाया था और अपनाउंगा I इसीलिये मैने आपको यह पत्र लिखा है I

मै आपको स्मरण देना चाहता हुं की, लोकपाल और अन्य मुद्दोंको लेकर मैने २८ अगस्त को आपको एक पत्र लिखा था जिस पर कोई जबाब नही मिला I उस पत्र की प्रतिलिपी भी संलग्न कर रहा हुं I आशा है आप सभी मुद्दोपर विचार करेंगे एवं उचित निर्णय लेंगे I

मैने विगत पैतीस सालों में कई आंदोलन किये,  लेकिन किसी व्यक्ति या पक्ष पार्टी के विरोध में नही, केवल समाज और देश की भलाई के लिये I काला धन वापस लाना देश का अहम मुद्दा है और जरुरत होने पर मै इस मुद्दे पर फिर आंदोलन करने से पीछे नही हटूंगा I आशा है सरकार इस पर कडे से कडे कदम उठायेगी, चाहे कितनी भी दिक्कते क्यो न आये I

धन्यवाद और दिवाली की शुभ-कामनाओं के साथ,

भवदीय,


कि. बा. तथा अण्णा हजारे   
(रालेगणसिद्धी, 18 अक्तुबर 2014)