Saturday 18 October 2014

Letter to PM about Black Money...




To,
Shri Narendra Modiji
Hon’ble Prime Minister of India
Raisina Hills,
New Delhi

Hon’ble Prime Minister Sir,

Post 1947, money laundering and overseas protection to black money have been critical and crucial issues of common concern. On one hand the common man is facing corruption and inflation and on the other hand; corrupt high rank people are protecting their black money through offshore banking. The erstwhile UPA led government was under tremendous pressure from common people and the people’s movements on these issues, however; it completely failed to deliver. As a result, public opinion went against the UPA led government resulting into transformation of power thus bringing NDA into the power.

On this background, during the election campaign, you have yourself assured the nation that your government, if voted in power, will bring back the black money abroad within one hundred (100) days. After having bestowed power to NDA, people were hoping to see the overseas black money being brought back to India. After swearing-in ceremony, the government has also announced constitution of a Special Investigation Team (SIT) and this step has been widely welcomed by the common people.    

It was yesterday that common people were shocked to see the affidavit submitted by government to the Supreme Court of India whereby the government expressed its inability to disclose the names of those having black money overseas either through offshore banking or through other means. The technical difficulties mentioned in the said affidavit were very much existing when you promised to bring the black money back in 100 days in election campaign. This has created a doubt among common people whether declaration on bringing back the black money was merely an election promise to add votes or what? During nationwide campaign, yourself has time and again promised people that the black money will be brought back at any cost and that eradication of corruption will be a priority for new government. 
Now the NDA led government being in power for more than past five months, the issues like black money or appointment of Lokpal are not yet seeing light of the day.  
Sir, the fellow countrymen have been immensely impressed by your speeches during your recent visits to Japan and USA. I am too thoroughly impressed. However, with a heavy heart now I am to say that there is a huge gap between what you say and what your government is delivering. Not the speeches but actions bring transformation.

On behalf of our fellow countrymen, I request you to have a strict and clear strategy on this important issue. In public matters, not the technicality but morality matters more. The names of those who possess offshore black money, must get disclosed, no matter how and what technical difficulties the government faces. Every difficulty is a test of honesty and I am sure the countrymen will stand behind the government to win in these testing times.

Sir, you have a diverse experience of power and governance. I humbly submit that I am a Fakir having nothing with me except dedicated love and affection for our country. Since the time I was 25 years old, I have been determined that I will live and die for my country only. I can never tolerate the corruption. Therefore, I have my own stern views on black money and corruption, and hence this letter.            

I would also like to gently remind you of my letter dated 28th August through which I have expressed my concerns towards appointment of Lokpal and other issues related to prevention of corruption. I have received no response on the said letter. Enclosed please find a copy of the same for your ready reference. Hope you will provide a due attention to all the issues raised therein and take necessary decisions in this regard.  

Since last 35 years I have taken up many agitations; not against any person or any party but in the larger interests of our people and our country. Bringing black money back is an important issue and if required I will not go back from agitating for the issue. I am sure that your government will take a stern action and a firm stand on this important public issue, irrespective of all difficulties.

Thanking you and extending my best wishes to you on the occasion of Diwali,  

Sincerely,
 
K B alias Anna Hazare 
(Ralegansiddhi, 18th Oct 2014)

काले धन के बारे में प्रधानमंत्रीजी को चिठ्ठी...

प्रति,
सम्माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
रायसीना हिल्स, नई दिल्ली.


महोदय,

हमारे देश में गैरकानुनन व्यवहारोंके जरीये इकठ्ठा किया हुवा काला धन विदेश में छुपानें की राष्ट्रविरोधी गतिविधिया स्वतंत्रता के बाद एक बहुत बडा आर्थिक प्रश्न बनकर रह गयीI  जहां एक तरफ देश का आम आदमी महंगाई एवं भ्रष्टाचार से संत्रस्त है, वहीं दुसरी ओर वरिष्ठ स्तर पर बडा भ्रष्टाचार करनेवाले अपने काले धन को विदेशोमे छुपाकर दिन-ब-दिन अपनी गैरकानुनन आय बढाने में जुटे हैI इस प्रश्न को लेकर पुरे देश में लगातार चर्चा चलती रही हैI इस मुद्दे को लेकर पूर्व रालोआ सरकार पर लोगोंका एवं आंदोलनोंका दबाव बढ गया थाI लेकिन उस सरकार द्वारा काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर कोई कोशिश नही की गयी; नतीजन जनमत लगातार उस सरकार के खिलाफ जाकर रह गया I

ऐसी स्थिती में लोकसभा चुनाव के पूर्व आपने अपने प्रचार द्वारा देश को आश्वस्त किया था कि, आपकी सरकार सत्ता में आने के बाद एक सौ (१००) दिनोंमे काला धन वापस लाने के लिये प्रतिबद्ध होगीI देश की जनता आपको सरकार बहाल करने के पश्चात हर्षोल्हास के साथ आशा कर रही थी कि, अब काला धन अवश्य वापस आयेगा और पुरे देश को भ्रष्टाचार, महंगाई से राहत मिलेगीI शपथग्रहण के तुरंत बाद आप ने एक एस.आय.टी. (जांच टीम) के गठन की घोषणा भी की थी जिसके कारण लोगोंकी उम्मीद बढ रही थीI

कल जब सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने ह्लफनामा दे दिया की काला धन छुपानेवाले लोगों के नाम उजागर नहीं किये जा सकते, तब सब को ही आश्चर्य का झटका लगाI सौ दिनों में काला धन वापस लाने की घोषणा करते समय इस पर सोचा जाना चाहिये था, क्योंकी यह करने में जो तांत्रिक कठीनाईयां थी (जिनका जिक्र हलफनामे में है)  वह तो प्रचार के दौरान लोगों को आश्वस्त करते वक्त भी मौजूद थीI  आम जनता में अब संदेह होने लगा है की काला धन वापस लाने की घोषणा क्या मह्ज एक चुनावी घोषणा थी? चुनाव के दौरान आपने बार बार जनता से वादा किया था की, भ्रष्टाचार के खिलाफ कारगर कदम उठाना आप के सरकार की प्राथमिकता होगीI अब आप की सरकार करीबन पांच माह पुरे कर चुकी है, लेकिन चाहे वो काले धन की बात हो या लोकपाल नियुक्ती की, कोई कदम उठाये दिखते नही हैI इससे लोगो को आशंका हो रही है की कहीं भ्रष्टाचार मुक्त भारत की घोषणा वोट बटोरने का महज एक चुनावी तंत्र तो नही था?

लोकसभा चुनाव के उपरांत आपकी जपान एवं अमरीका यात्रा के दौरान आप ने जो भाषण दिये, उससे देश प्रभावित हुवा; मै खुद भी बहुत प्रभावित हुवा था, लेकिन दुख के साथ कहना पड रहा है की कथनी और करनी में बहुत अंतर पड रहा है I जनता ने पिछले ६७ सालोमे अनुभव किया है की मात्र भाषण से परिवर्तन संभव नही है, कथनी और करनी को जोडना जरुरी हैI संत कबीर कहते है,

“कथनी मिठी खांड सी, करनी विष की लोय I
कथनी छोड करनी करे तो, विष का अमृत होय II”        

देश की जनता की ओर से मै बिनती करता हुं की, इस मुद्दे पर सरकार कडा रुख अपनाये I सार्वजनिक मामलों में तांत्रिकता को नही, नैतिकता को महत्व दिया जाना चाहिये I काला धन छुपाने वाले बेईमानों के नाम तुरंत उजागर किये जाने चाहिये, चाहे सरकार को कितनी भी तांत्रिक दिक्कते क्यो न हो I आनेवाली हर दिक्कत एक कसौटी होती है, लेकिन इस कसौटी में पुरा देश आपके साथ अवश्य खडा रहेगा  एवं दिक्कतें भी दूर हो जायेगीI  सत्य परेशान जरूर होता है, पराभूत नही I अगर जनता का ‘काला धन वापस लाया जा सकता है’ यह विश्वास टूट गया तो दिक्कते बढेगी, कम नही होगी I  

आप के पास सत्ता का बडा अनुभव हैI मै तो एक फकीर हुं, जिसके पास कोई धन-दौलत नही, कोई सत्ता नही, बस है तो राष्ट्रप्रेम है I मैने पच्चीस साल का था तब से संकल्प किया है जब तक जिउंगा, समाज और देश की सेवा के लिये ही जीऊंगा और जिस दिन मरुंगा, देश और समाज के लिये ही मरुंगा I बढता हुवा भ्रष्टाचार मुझसे कभी सहन नही होता, अत: काले धन के मुद्दे पर भी मैने कडा रुख अपनाया था और अपनाउंगा I इसीलिये मैने आपको यह पत्र लिखा है I

मै आपको स्मरण देना चाहता हुं की, लोकपाल और अन्य मुद्दोंको लेकर मैने २८ अगस्त को आपको एक पत्र लिखा था जिस पर कोई जबाब नही मिला I उस पत्र की प्रतिलिपी भी संलग्न कर रहा हुं I आशा है आप सभी मुद्दोपर विचार करेंगे एवं उचित निर्णय लेंगे I

मैने विगत पैतीस सालों में कई आंदोलन किये,  लेकिन किसी व्यक्ति या पक्ष पार्टी के विरोध में नही, केवल समाज और देश की भलाई के लिये I काला धन वापस लाना देश का अहम मुद्दा है और जरुरत होने पर मै इस मुद्दे पर फिर आंदोलन करने से पीछे नही हटूंगा I आशा है सरकार इस पर कडे से कडे कदम उठायेगी, चाहे कितनी भी दिक्कते क्यो न आये I

धन्यवाद और दिवाली की शुभ-कामनाओं के साथ,

भवदीय,


कि. बा. तथा अण्णा हजारे   
(रालेगणसिद्धी, 18 अक्तुबर 2014)                 

Friday 15 August 2014

SOME ORGANIZATIONS ARE MISUSING MY NAME WITH ULTERIOR MOTIVE

            It is noticed that some organizations – Jantantra Morcha, India against Corruption & many more are putting up my name with their organizations and in a way, misusing it. I am neither connected with any organization other than “Bhrashtachar Virodhi Jan Aandolan” nor have I founded, registered or have associated with any other organization in the capacity of an office bearer or in any other manner. Possibly some organizations with whom I am not connected might be using my name for their selfish purpose. There may be a possibility of unfair malpractices to earn money. Throughout my life I have never ever accumulated wealth, and not maintained any bank balance. Use of my name for personal gains or for political motives is certainly not justifiable and should be condemned.
            “Bhrashtachar Virodhi Jan Aandolan Nyas” was registered with the Charity Commissioner eighteen years ago to fight against corruption. Its head quarter is situated at Ralegan Siddhi, Tehsil Parner, District Ahmednagar, Maharashtra State, 414302. Its area of operation is all over India. In the beginning the area of operation was restricted to the state of Maharashtra. At present its network is spread over 33 Districts & 252 Tehsils in Maharashtra. It is instrumental to enact seven major statutes beneficial to the society at large like RTI (Right to Information), Office Deferment etc. It has a very strong and vibrant organizational structure at the District & Tehsil level. It has never sought for any funds from within or outside the country.
I have a firm belief that, a dream of corruption free India can be achieved mainly through cleaning of the political system which will lead to eradication of corruption. Past 30 years I am working for this cause.
            As a result of the agitations of this movement six corrupt ministers of our state and more than 400 corrupt officers were removed. The movement has objectives to be instrumental to enact statutes like - Right to Reject (RTR), Right To Recall (RTC) & Empowering Gramsabha. This organization aspires to help farmers to get fair and ruminative prices for their products on the basis of cost of cultivation. And now “Bhrashtachar Virodhi Jan Aandolan Nyas” has spread its activities in many other states. The goal of corruption free India can be achieved through transformation of systems and changing mindsets of people and the movement is also well aware that removal of ministers and some individuals is not sufficient enough.
Our country has witnessed that people gathered at Ramleela Maidan as also in various parts of the country in huge numbers to participate in the agitation on 16th August 2011, to pursue the government to bring out a robust Lokpal Bill. During the past 42 years various governments tabled the Lokpal bill 8 times, however the bill could not be passed. The strong public opinion forced the government to pass the Lokpal & Lokayukta Bill. This is a step towards change and reform in the system to eradicate corruption.
Yet another movement needs to be started to have a corruption free India. Which ever party be in the power, there will always be a need to create non-violent pressure of the people’s opinion. Non-violent struggle is the solution for various problems of the country as well as to accomplish the dream of corruption free India.
Thousands of volunteers are joining this movement. The organization should be of upright patriotic volunteers of good character, having a sense of social responsibility. We should not forget the sacrifices of the great martyrs like Bhagat Singh, Rajguru, Sukhdev & many more. It may be difficult to find volunteers of such characteristics, but not impossible. There is huge number of selfless social workers in our country dedicated to the service of society & nation. We need to reach out to such people & raise a nationwide movement.
Hence the existing committees of BVJA are being restructured. There will neither be a President nor any office bearers. The new structure of the organization will be without any hierarchy and all the members will only be volunteers without any designation.
            The members of this movement will refrain from contesting any election. This organization will of those who want to work for the betterment of the society and nation, want to combat to bring reform in system, by non violent path. They should be prepared to go to jail while agitating in a non-violent way. The father of our nation Mahatma Gandhiji had shown us the way.
            I appeal such men of character to please contact us at “Bhrashtachar Virodhi Jan Aandolan Nyas”, At Post Ralegan Siddhi, Tehsil Parner, District Ahmednagar, Maharashtra, and Pin-code 414302.
            Those who want to use the name of “Anna Hazare” for selfish motives, must keep away from this. Only men of character with concern for the society and nation should join this movement. For further clarification, you may contact on the address given below. It may possibly take 5/10 or more years to form such a movement, but we need only men of good character. For me, it is not so important how large is the number of volunteers, but I do want the movement to be a value based one. Mahatma Gandhiji did not form any committees in 1947. The workers dedicated to the service of nation joined him for the success of the movement. We need selfless workers.

Dt. 13 August 2014,
Ralegan Siddhi.
                                                                                             

Yours,


K. B. Alias Anna Hazare.

Wednesday 13 August 2014

अलग अलग संस्था के साथ मुझे जोड कर मेरे नाम का दुरुपयोग और संघटन हेतू...


 हमे जानकारी मिली है की जनतंत्र मोर्चा, इंडिया अगेन्स्ट करप्शन और भी अलग अलग नामके संघटन के साथ  मेरा नाम जोडकर कई लोगमेरे नाम का दुरुपयोग करते है। भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन के अलावा  मैने आजतक ना कोई ऐसी संस्था रजिस्टर कि है, ना इन संस्थाओंमे अधिकारी या पदाधिकारी के नाते मेरा कोई संबंध है। कई लोग अपने स्वार्थ के लिए मेरे नाम का दुरुपयोग करके मेरा जिस संस्था से कोई संबंध नही है, ऐसी संस्था के साथ जोडने का प्रयास करते है। ऐसे व्यवहार से मेरे नाम पर आर्थिक दुरुपयोग होने की संभावना बढती है। जिस आदमी ने जीवन में कही बँक बॅलन्स नही रखा, कभी आर्थिक स्वार्थ नही रखा, उसके नाम का किसी के आर्थिक लाभ के  लिए अथवा राजनिती के लिए दुरुपयोग होना ठिक नही है।
      अठरा साल पहले 1997 में महाराष्ट्र मे भ्रष्टाचार को रोकने के लिएभ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास’  नाम की संस्था हम ने धर्मदाय आयुक्त से रजिस्टर करवायी है। रालेगणसिद्धी, तहसिल पारनेर, जिला अहमदनगर, 414302  नगर, (महाराष्ट्र) इस पते पर इसका मुख्य कार्यालय है। पूरा भारत देश इसका कार्यक्षेत्र है। शुरु से यह संस्था महाराष्ट्र मे 25 साल से 33 जिले और 252 तहसिल में कार्य करती आयी है। महाराष्ट्र के हर जिले मे, तहसिल में इस संस्था का संघटन बन गया है। महाराष्ट्र मे सूचना का अधिकार, दप्तर दिरंगाई जैसे सात कानून बनवाये है। महाराष्ट्र मे हर जिला स्तर, तहसिल स्तर पर सभाए कर के एक अच्छा संघटन बनाया है। लेकिन देश से या विदेश से किसीसे भी  चंदा इकठ्ठा नही किया। ना किसी के सामने चंदा के लिए हाथ फैलाया। मेरी ऐसी धारना है कि, जब तक राजनैतिक तंत्र का शुद्धीकरण नही होगा, तब तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत की अपेक्षा करना उचित नही होगा। इसलिए मै इस काम को 30 साल से करते आया।
इस आंदोलन से महाराष्ट्र में छह (6) भ्रष्टाचारी मंत्री, चार सौ (400) से ज्यादा भ्रष्टाचारी ऑफिसर घर गए है। अब आगे राईट टू रिजेक्ट, राईट टू रिकॉल, ग्रामसभा को ज्यादा अधिकार मिलेऐसे कानून बनवाने की कोशिश आंदोलन के माध्यम से करने की कोशिश है। किसानों के खेती माल को खर्च पर आधारीत  सही दाम मिले, ऐसे विषयोंको लेकर देश मे राज्य स्तर, जिला स्तर, तालुका स्तर पर कार्यकर्ताओं का संघटन बनाने के प्रयास जारी है। आज महाराष्ट्र के साथ साथ कई राज्योमें भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास का संघटन बन रहा है। इस संघटन को आगे बढाने की कोशीश हो रही है। सिर्फ मंत्री घर जा कर या अधिकारी घर जा कर भ्रष्टाचार नही रुकेगा। संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन की सोच कर के व्यवस्था परिवर्तन लाना पडेगा। अगस्त को रामलिला मैदान मे जो जनलोकपाल कानून बनाने के लिए आंदोलन हुआ था, देश की जनता करोडो की संख्या में उस आंदोलन में शामील हुई थी। 42 साल में आठ बार यह बील लोकसभा मे आ कर पास नही हुआ था। लेकिन जनसंघटन के कारण देश में लोकपाल कानून, लोकायुक्त कानून से व्यवस्था परिवर्तन लाने मे मदत मिली। आनेवाले कई दिनो में भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के लिए वैसे ही आंदोलन देश मे खडा होना जरुरी है। सरकार किसी भी पक्ष और पार्टी की हो, सरकार पर जनशक्ती का दबाव निर्माण करना जरुरी है। वह दबाव हिंसात्मक नहीं, अहिंसात्मक होना जरुरी है। तभी देश के कई प्रश्न छुट सकेंगे और देश का भ्रष्टाचार रोकने मे सफलता मिलेगी। आज हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता संघटित हो रहे है। लेकिन संघटन में चरित्र्यशिल लोगोंका संघटन होना जरुरी है। संघटन में शामील होनेवाले कार्यकर्ताओं के पास सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टीकोन होना जरुरी है। भगतसिंग, राजगुरू, सुखदेव जैसे लाखो शहिदोंने जो कुर्बानी दी उनकी याद करनेवाले कार्यकर्ता होना जरुरी है। कार्यकर्ताओं के पास समाज और देश के प्रति सेवाभाव होना जरुरी है। ऐसे कार्यकर्ता मिलना मुश्कील है, लेकिन असंभव नही है।
      इस देश मे समाज और देश की सोच करनेवाले कार्यकर्ता बडी संख्या में है। उन चारित्र्यशील कार्यकर्ताओंको खोज कर के संघटन खडा करना जरुरी है। इसलिए भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन की पुरानी समिती बरखास्त कर के नई समितीयां बन रही है। इस समिती में ना कोई अध्यक्ष होगा, ना कोई उपाध्यक्ष होगा। कोई भी पद नही होगा। सिर्फ समाज और देश सेवा की भावना रखनेवाले कार्यकर्ता होंगे। इस आंदोलन का कार्यकर्ता कोई भी चूनाव नही लडेगा। सिर्फ अहिंसा मार्ग से समाज और देश के भलाई के लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता का संघटन होगा। समय आने पर कार्यकर्ताओं को अहिंसा के मार्ग से जेल में जाने की तयारी रखनी होगी, जो महात्मा गांधी जैसे महापुरुषोने हमे रास्ता दिखाया है। ऐसे चारित्र्यशील कार्यकर्ताओने भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास’ 414302 रालेगणसिद्धी, तहसिल पारनेर, जिला अहमदनगर, (महाराष्ट्र) इस पते पर संपर्क करें। अण्णा हजारे इस नाम का अपने स्वार्थ के लिए दुरुपयोग करनेवाले कार्यकर्ताने  कृपया पांच कदम दूर रहना है। सिर्फ समाज और देशसेवा की सोच करनेवाले कार्यकर्ता इस आंदोलन से जुडे। अगर कुछ संदेह हो तो नीचे के पते पर संपर्क करें। चारित्र्यशील कार्यकर्ताओंका संघटन बनने मे साल का प्रदीर्घ समय लग सकता है। सिर्फ ऐसे चारित्र्यशील कार्यकर्ताओने ही इस आंदोलन से जूडना है। सिर्फ संख्यात्मक आंदोलन खडा करने के बजाए गुणात्मक कार्यकर्ताओंका संघटन होना जरुरी है। 1947 में महात्मा गांधीजीने कोई कमेटी नही बनवाई थी। सेवाभावी कार्यकर्ता आंदोलन से जुड गए और आंदोलन सफल हुआ था। इसलिए केवल निष्काम भाव से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता होना जरुरी है।

दि. 13 अगस्त 2014,
रालेगणसिद्धी, ता. पारनेर.

  आपका,


   कि. बा. तथा अण्णा हजारे

संपर्क के लिए पताः
भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास
रालेगणसिद्धी, ता. पारनेर, जि. अहमदनगर.
पिन- 414302
02488-240401/ 240581
annahazareoffice@gmail.com
www.annahazare.org.in


Monday 5 May 2014

नई सरकार से जनता की उम्मीदे...

संसद के चुनावों का रणकन्दन तेज़ गति पकड चुका है। हर कोई पार्टी दूसरी पार्टियों पर हीन स्तर के आरोप-प्रत्यारोपों की बौछार करने में मग्न है। हर कोई जनता को यही बताने में व्यस्त है कि अन्य सभी दल और उन दलों के कार्यकर्ता गण कितने गन्दे-घिनौने, गिरे हुए हैं और उसके विपरीत हम और केवल हम ही मात्र दूध के धुले हैं। स्वाधीनता के 66 वर्षों बाद देश किन हालात में से गुज़र रहा है इस बात से ये महानुभावों परिचित नहीं हों ऐसी तो बात नहीं है। लेकिन चुनाव के समय झूठमूट की आश्वासन दिये जाते हैं और चुन कर आ भी जाते हैं। चुन कर आये कि उन आश्वासनों से क्या लेना-देना? चुने जाने पर सत्ता पक्ष में हों या विपक्ष में, जनता को तो सभी लोग भूल जाते हैं। जो आश्वासन चुनावों के दौरान दिये थे उन पर अमल न भी हुआ तो भी जनता क्या करलेगी? सभी दलों के मुखिया जनता की इस मजबूरी को भली भॉंति जानते हैं। सभी लोग जानते हैं कि अब तक संपन्न हुए पन्द्रह चुनावों में कितने सारे आश्वासन दिये गये, और किसी पर भी अमल नहीं हुआ।
समाज और राष्ट्र का भविष्य उज्वल बनाने हेतु राजनैतिक दलों से जनता कुछ आस कुछ उम्मीदें लिये रहती है। राजनेता गण बस मुंह देखा आश्वासन मात्र दे देते हैं और चुनाव जीत जाने पर उसे बडी आसानी से भूल भी जाते हैं।

पिछले तीन वर्षों में देश भर में जो जागृति बनी है उससे आशा की नई किरण जगी है। युवा वर्ग में चुस्ती आई है। चुनावों में मतदान का औसत 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक बढ चुका है। समाज और देश की भलाई के लिए अब महिला और मर्द सडक पर उतर आने में हिचकिचाते नहीं है। पिछले 66 वर्षों में इन झूठमूट के आश्वासनों के बारे में राजनेताओं को किसी ने कभी टोका नहीं था लेकिन अब इसी कारण जनता सडक पर उतर आएगी ऐसे आसार दिखाई दे रहे हैं। मगर इक्के दुक्के या सौ-दो सौ की तादाद में सडक पर उतरने से कम नहीं बनने वाला। इस काम के लिए हर राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर चारित्रशील लोगों का एक व्यापक संगठन बनाना होगा। हम पचास लोगों ने मिल कर यह इरादा किया है। इस अभियान में लाखों लोग जुडेंगे, जिसका नाम होगा -असली आज़ादी अभियान।
देश के सभी 650 ज़िलों में यह संगठन बनें ऐसी मंशा हम रखते हैं। सभी राज्यों में ज़िला, तहसील और ग्राम स्तर पर चरित्रवान्युवाओं का यह संगठन बनेगा। चुने जाने पर सत्तासीन बने या विपक्ष में बैठे सभी राजनेताओं से जनता की जो अपेक्षाएं होंगी उनकी यदि आपूर्ति नहीं हो पाई तो उनके खिला़फ समूचे देश में एक ही समय पर आन्दोलन छेड कर अपेक्षापूर्ति के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। आन्दोलन का मार्ग अहिंसात्मक होगा।

सत्तासीन होने जा रहे राजनैतिक दलों से, उनके सत्तासीन होने तक, जनता की अपेक्षाएं हम प्रतिदिन प्रकट करेंगे। ता कि सत्तासीन होने वाले दल उनसे अवगत हो कर उस पर विचार विमर्श करें। नये सरकार से भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की अपेक्षा...
   1) पिछले 45 साल से विलम्बित जन लोकपाल बिल आख़िरकार पारित हो चुका है। उसे क्रियान्वित किया जावे। भ्रष्टाचार के रोकथाम में सशक्त लोकायुक्त कानून बना कर उसे भी क्रियान्वित करना अति आवश्यक है। सत्तासीन होने जा रहे दल उस हेतु एक मॉडल सशक्त लोकायुक्त ड्राफ्ट बना कर सभी राज्यों को प्रस्तावित करे व राज्यों में उसके क्रियान्वयन के गम्भीर प्रयास करे। भ्रष्टाचार को रोकने में यह उपाय ज़रूर कारगर साबित होगा।
   2) इसीसे सम्बन्धित अलग अलग 6 कानूनों के प्रस्ताव संसद में पेश हो चुके हैं। अभी तक उन पर निर्णय नहीं लिया गया। उन पर बहस हो कर यथा सम्भव शीघ्र उनके कानून बना कर क्रियान्वित किये जाने भ्रष्टाचार पर काफी रोक लग जाएगी।
   3) राईट टू रिजेक्टका सशक्त कानून बना कर यदि लागू किया जाएगा तो भ्रष्टाचारी, गुण्डे, लुटारू, व्यभिचारी व्यक्ति जन प्रतिनिधि बन कर लोकशाही के पवित्र मन्दिरों में घुसपैठ नहीं कर पाएंगे। ऐसे लोगों के संसद और विधान सभाओं में जा बैठने के कारण ही भ्रष्टाचार चौतरफा पनप गया है और महँगाई बढ गई है।
   4) देश में 26 जनवरी 1950 को गणतन्त्र क़ायम हुआ, देश का स्वामित्व जनता को सौंपा गया। यह स्वामी, यह मालिक विधायक-सांसदों को अपने सेवकों के तौर पर राज्य तथा केन्द्र में नियुक्त करता है। आम तौर पर किसी को सेवक नियुक्त करने पर यदि वह अपना काम समुचित रीति से नहीं करे तो मालिक उसे नौकरी से हटा देता है। अगर चुने गये लोक प्रतिनिधि समाज और देश के हित में संवैधानिक तरीक़े से ठीक काम न करते पाये गये तो ऐसे सेवकों को हटाने का अधिकार मालिक जनता को ज़रूर होना चाहिये।
   5) सरकारी कोष में जमा धन पर स्वामित्व जनता का है। उसके व्यय में पूरी पूरी पारदर्शिता का होना अति आवश्यक है। इन व्यवहारों की सूचना हर सरकारी विभाग इण्टरनेट द्वारा जारी करे ताकि देश के किसी भी नागरिक को अपने पैसों के हिसाब की जॉंच करना सम्भव हो।
  
   6) जनता देश की मालिक है इसके बावजूद किसी भी दफ्तर में बिना घूस दिए उनका काम नहीं होता है। इसमें सुधार करने के लिए एक ऐसा कानून बनाया जाए जिसके कारण हर टैबिल पर से काग़ज़ात आगे जाने की समय सीमा तय की जाएगी। उस समय सीमा में अगर काम नहीं हो पाया तो सम्बन्धित अफसर पर दण्डात्मक कार्रवाई होगी और दण्ड की रकम सरकारी कोष में जमा होगी।

  7) विदेश में बडे पैमाने पर काला धन होने के बारे में जो बातें हो रही है, उसकी निष्पक्ष जॉंच करा कर, अगर ऐसा धन है तो उसे भारत में वापस लाने के लिए ठोस कदम उठाएं जाएंगे।
इस प्रकार के निर्णय लेने के लिए आने वाली सरकार को बाध्य करना जन शक्ति के दबाव के कारण ही सम्भव होगा। और इसी हेतु चरित्रवान्कार्यकर्ताओं का संगठन देश में बनाने का हमारा प्रयास है। राजनीति से परे रहने वाले सामाजिक, राष्ट्रीय सोच के धनी ऐसे देश भर के 50 चरित्रवान्व्यक्तियों का समर्थन इस प्रयास को प्राप्त हो चुका है।
आगामी काल में नौ राज्यों में जा कर वहॉं के लोगों के सहयोग से वहॉं संगठन बनाया जाएगा।

मेरा निजी संकल्प है कि जब तक शरीर में प्राण हैं और जब तक देश में भ्रमण हेतु शरीर सहयोग करता रहेगा तब तक के आगामी कम से कम 10-12 वर्ष स्वाधीनता का दूसरा संग्राम समझ कर इस काम को मैं करता रहूंगा। जो चरित्रवान्कार्यकर्ता जेल में जाने के लिए तैयार होंगे वे कृपा कर सम्पर्क करें।
पिछले अनुभव से सबक ले कर, इस आन्दोलन में जुडने वाले कार्यकर्ताओं को प्रतिज्ञा पूर्वक ज्ञापन देना होगा कि वे आजीवन न तो किसी राजनैतिक दल में शामिल होंगे न ही किसी राजनैतिक दल द्वारा चुनाव लडेंगे।
स्वाधीनता का दूसरा संग्राम समझ कर समाज और राष्ट्र को सेवा समर्पित करने का इरादा रखने वाले कर्मठ कार्यकर्ता ही इसमें जुडें।
सत्ता में आने वाले दलों से अपेक्षाओं के बारे में हर रोज़ एक विषय पर विचार प्रसारित होगा।
                                           
   भवदीय,

   कि. बा. उपनाम अण्णा हज़ारे