जन लोकपाल एवं
भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये लडाई
जनवरी २०१३ में
बिहार के गांधी मैदान (पटना) से शुरू होगी
समुचे देश को सम्मिलीत कर
भ्रष्टाचार-मुक्त भारत एवं जन लोकपाल की लडाई शुरू करने की तैय्यारीया अंतिम चरण
में है& देशभर में लोगोंको
इकठ्ठा करना इस लडाई का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है& जिसे साध्य करने हेतू
आधुनिक सूचना तंत्रज्ञान का इस्तेमाल करना शुरू हुआ है& आंदोलन की
तैय्यारिया अब बडे जोर एवं उत्साह के साथ शुरू हुई है&
देशमे लगातार बढतें
भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी का रोज-मर्रा का जीना मुश्कील हो रहा है& इसके साथ ही बढती
महंगाई (जिसका सबसे महत्वपूर्ण कारण भ्रष्टाचार ही है&) ने आम आदमी को
पुरी तरहसे परेशान कर रख्खा है&
पुरे देश को अवगत है की
वर्ष २०११ के एप्रिल माह में जंतरमंतर पर हुआ आंदोलन एवं उसके बाद ऑगस्ट माह में
हुये रामलीला मैदान आंदोलन के दौरान देश के करोडो लोग रस्ते पर उतर आये और आंदोलन
ने विशाल रूप धारण किया& स्वाधीनता के ६५ साल बाद जो अभूतपूर्व आंदोलन
देशवासिंयोंने किया उससे भ्रष्टाचार के विरोध में विशाल जन-जागरण हुवा, जो अन्यथा
करोडों रुपये खर्च करनेसे भी शायद संभव नही था& जन लोकपाल कानून एवं
भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण को लेकर सरकार की नियत साफ न होने के कारण एवं
जन लोकपाल कानून बनाने की सरकार की मंशा नही होने के कारण अबतक कानून नही बन पाया&
कानून नही बन पाया, आपितु; देश
के शहर एवं गावोंको इस आंदोलन ने पुरी तऱह सें जगाया जरूर है& देशके हर राज्य के हर
जिले एवं हर तालुके सें कईं हजार युवा कार्यकर्तांओ ने राळेगणसिद्धि पत्र भेज यह
इच्छा जताई की वो इस आंदोलनसें जुडना चाहते है& एवं अपना जीवन इस कार्य मे
समर्पित करना चाहते है& साथ ही साथ सेंकडो सेवानिवृत् आयएएस, आयपीएस,
मिलिटरी ऑफिसर्स और अन्य उच्चतम अधिकारीओं ने हमे पत्र लिख आंदोलन सें उनको जोडने
की उनकी इच्छा जताई है&
लोगोंके इस प्रतिसाद सें मै
भाव-विभोर हुं, जानता नहीं की यह अपने आप मे महज एक संयोग है या स्वयं ईश्वर की ही
इच्छा है की यह कार्य अब कामयाब हो जाए& इन दिनो जहां एक तरफ देश
मे आंदोलानोंको कार्यकर्ताओं की खोज करनी पड रही है, वहीं दुसरी तरफ इस आंदोलन मे
शामिल होने के लिये लोग स्वयं-प्रेरणा सें तैयार हो रहे है& देश मे परिवर्तन
लाने की दृष्टीसे यह बेहद महत्वपूर्ण है& और हमने इस स्थिती के
मद्देनजर यह आवश्यक समझा की आधुनिक सूचना तंत्रज्ञान का उपयोग कर इन सभी
कार्यकर्ताओं के साथ देश मे करोडों कार्यकर्ताओं को भी आंदोलन सें जोडा जा सकता है& कई हजार
कार्यकर्ताओं की संख्या एक ही वर्ष में एक करोड तक पहुंच सकती है& इस प्राद्यौगिकी (तंत्रज्ञान) आधार सें हम
राज्य-स्तरीय, जिला-स्तरीय, तालुका-स्तरीय, गाव-स्तरीय कार्यकर्ताओं का नेटवर्किंग
कर उनसे आवश्यकता के अनुरूप जब चाहे चर्चा एवं विचार-विमर्श कर सकते है& प्रभावी जन संघटन के निर्माण सें सरकार का बंद
मुंह खोला जा सकता है& मुझे अनुभव हो रहा है की देश मे परिवर्तन
का समय समीप आ चुका है&
स्वाधीनता के ६५ सालोंका
अनुभव ज्यादातर यही दर्शांता है की राजशक्ती नहीं, जनशक्ती ही देश के परिवर्तन को
संभव बनायेगी& राजशक्ती पर जनशक्ती का अंकुश (नियंत्रण) जब तक निर्माण नही होगा
तब तक परिवर्तन संभव नही है&
आज देश जाग गया है, देश का
युवक जाग गया है, जनता जाग गई है& सरकार अगर किसी बात सें डरती है& तो वह डर है सत्ता
सें बाहर होने का डर! चुनाव ना होने के समय लोग रस्ते पर उतरते है तो सरकार डरती
नही, हां चुनाव के नजदीक सत्ता का परिवर्तन करने लोग रस्ते पर आते है तो सरकार
जरूर डरेगी&
जनशक्ती का राजशक्ती पर
दबाव होने के साथ ही संसद मे चरित्रवान लोगोंका जाना जरुरी है& इसे साध्य करने
हेतू लोगोंको संकल्पबद्ध करना होगा& पुरे देशके मतदाताओं को
भारत माता की शपथ लेकर प्रतिज्ञा करनी होगी की वे किसी प्रलोभन को लेकर वोटिंग नही
करेंगे एवं जाति-धर्म-वंश-पैसा इन को नजरअंदाज कर केवल चरित्रवान लोगों को ही
चुनाव मे विजयी बनाये& २०१४ मे होनेवाले आम चुनावों तक हम
देशभर में जन-जागरण करेंगे जिसके चलते सरकारको जन लोकपाल के साथ साथ राईट टू
रिजेक्ट, राईट टू रिकॉल, ग्रामसभा को अधिकार, दफ्तर दिरंगाई कानून, सिटीझन्स
चार्टर, राज्योंमे लोकायुक्त जैसे जनहितैषी मामलों मे सही फैसले लेनेही होंगे& जन-संघठन एवं
जन-शिक्षण के लिये आनेवाले दिनों कडी मेहनत करनी पडेगी जिसके लिये देशभर के
कार्यकर्ता तैय्यार रहे&
मेरी आंख के ऑपरेशन के कारण
पुरे देशभर जन जागरण मुहीम शुरू करनेमे देर हुई& अब मै एकदम अच्छे
स्वास्थ्य मे मुहीम की योजना बनाने में मेरे सभी साथीयोंके साथ पुरी तरह सें जुट
गया हूँ& अब हमने तय किया
है की जानेवारी २०१३ सें मै पुरे देश भर घुमना शुरू करूंगा, आंदोलन की
शुरुवात करूंगा& इस आंदोलन की शुरुवात गांधी
मैदान, पटना (बिहार) सें शुरू होगी; ठीक वहीं से, जहांसे लोकनायक जयप्रकाश
नारायणजी ने अपने आंदोलन की शुरुवात की थी& मै और मेरे साथी
देशके विभिन्न राज्योमे जायेंगे एवं दिल्ली सें लेकर देश के हर गाँव मे भ्रष्टाचार
के खिलाफ लडने के लिये संघठन बनायेंगे&
इस आंदोलन को पुरे देश मे
फैलाने हेतू सूचना प्राद्यौगिकी के इस्तेमाल की योजना बनाने के लिये मैने विगत १४
तारीख को दस विषेशज्ञों सें राळेगण मे एक मिटिंग की है& इंटरनेट,
वेबसाईट, सोशल वेबसाइट्स, ब्लॉग, एसएमएस जैसे आज के युग के संपर्क-साधनोंका पुरे
देश तक पहुंचने के लिये कैसा इस्तेमाल हो इसपर दीर्घ बहस हुई& सभी विषेशज्ञों
ने भरोसा दिलाया है की वे इस कार्य मे हमेशा के लिये, समर्पित भाव सें जुट जायेंगे&
एक हफ्ते के अंदर अंदर एक ऑन-लाईन
रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध की जायेगी जिसके माध्यम सें लोग आंदोलन मे उनके
सहभाग की रजिस्ट्रेशन ऑन-लाईन कर सकेंगे& वे सभी कार्यकर्ता जो इस
आंदोलन मे जुडना चाहते है, निचे दिये गये पते एवं ई-मेल पर संपर्क कर सकते है&
भ्रष्टाचार, महंगाई, किसान
एवं कारगीरों के अपने प्रश्न, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के क्षेत्र मे
दिन-प्रतीदिन बढती अस्वस्थता, प्राकृतिक संसाधन एवं मानवता का शोषण इन सभी
मुद्दोको लेकर हमारा देश अस्वस्थ है& इस स्थिती मे परिवर्तन
की लडाई कितनी भी दीर्घ और मुश्कील क्यो न हो, हम सब मिल जूलकर, संघठन एवं जन जागरण
के माध्यम सें उसे कामयाब जरूर बनायेंगे&
कि. बा. उपनाम अण्णा हजारे.
रालेगणसिद्धी,
18 अक्तुबर 2012
Join Anna's Movement against corruption...
joinbvja@gmail.com
रालेगणसिद्धी,
18 अक्तुबर 2012
Join Anna's Movement against corruption...
joinbvja@gmail.com
Contact No. 02488 240401, 240010.
Address : Ralegansiddhi, Tal - Parner, Dist - Ahmednagar, PIN - 414302.
Sir please come to Andhra Pradesh and change he mindset of people. The massive corruption we have seen between 2004-09 during YSR Congress regime is Unprecedented. People have sympathy towards his son who is the richest MP and did mind boggling loot. With TV channel and Newspaper they are brain washing people.
ReplyDeleteआप मेरे सपनो के भारत की तस्वीर हैं ....इश्वर आपको स्वस्थ , मस्त और व्यस्त रखें .........
ReplyDelete